Gazipur news सद्भावना के साथ मनाएं ईद का त्यौहार, पीस कमेटी में त्यौहार की सुरक्षा को लेकर हुई चर्चा
1 min readसद्भावना के साथ मनाएं ईद का त्यौहार, पीस कमेटी में त्यौहार की सुरक्षा को लेकर हुई चर्चा
By अकील अहमद
बहादुरगंज गाज़ीपुर। आगामी पर्व ईदुल फितर, अलविदाई जुमा और नगर निकाय चुनावों को लेकर पीस कमेटी बहादुरगंज की एक महत्त्वपूर्ण बैठक पुलिस चौकी बहादुरगंज में एस डी एम कासिमाबाद अश्वनी पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
मीटिंग को सम्बोधित करते हुए एस डी एम कासिमाबाद अश्वनी पाण्डेय ने कहा कि ईद का पर्व प्रेम, भाईचारे व हर्षोल्लास का पर्व है,
अतः इस पर्व को हम सबको मिलजुलकर मनाने की आवश्यकता है साथ ही साथ उन्होंने ने कहा कि किसी भी सार्वजनिक स्थान पर ईद की नमाज़ नहीं पढ़ी जाएगी और संख्या ज्यादा होने पर दो शिफ्टों में नमाज अदा की जायेगी, वहीं पर इंस्पेक्टर कासिमाबाद शिव प्रताप वर्मा ने कहा कि ईद का पर्व त्याग,प्रेम और भाईचारे का पर्व है इसको सौहार्द पूर्ण वातारण में मनाए जाने की आवश्यकता है चूंकि त्योहारों के साथ साथ नगर निकाय चुनाव भी है तो हम सबको इस बात पर ध्यान देना होगा कि किसी भी सूरत में धार्मिक स्थलों का प्रयोग राजनीतिक गतिविधियों के लिए नही होगा और न ही कोई महिला या पुरुष फर्जी वोटिंग कारेगा और ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।
क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद बलराम ने कहा कि नगर में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए हम सबको मिलजुलकर काम करना होगा और अराजक तत्वों कड़ी निगरानी रखने की आवश्यकता है जबकि अधिशाषी अधिकारी सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि ईद के पर्व को देखते हुए बिजली, पानी, और साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जायेगा।
इस अवसर पर तहसीलदार जया सिंह, योगेन्द्र राय, वसीम अब्बासी, अरविंद प्रजापति, जफर अकील, जवाहिर लाल, नौशाद अयान, रामायण गुप्ता, अशरफ ख़ान, हरिप्रकाश, छोटेलाल मौर्या, संतोष जायसवाल, दिनेश राय, मोनिश शेख़, पिंटू राय, मोहम्मद शोऐब, संजय साहनी, आफताब आलम, जमशेद आलम, मंहगू राय, सद्दाम हुसैन, अशोक दास, मौलवी अनीस, इत्यादि शामिल थे।