DM in Action सड़कों में गड्ढा होने पर PWD इंजीनियर धीरेंद्र कुमार के खिलाफ FIR के लिए दी तहरीर
1 min read
डीएम के आदेश पर एसडीएम ने इंजीनियर धीरेंद्र कुमार के खिलाफ एफ आई आर दर्ज के लिए दी तहरीर
ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून
ऋषिकेश लोक निर्माण विभाग के अभियंता धीरेंद्र कुमार के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने के लिए थाना ने रानी पोखरी में तहरीर दी गई है ।
डीएम सोनिका ने आदेश दिए थे कि जौली ग्रांट एयरपोर्ट से लेकर ऋषिकेश तक सड़क को गड्ढा मुक्त किया जाए अधिकारियों के बार-बार आदेश के बाद भी पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर धीरेंद्र कुमार ने कोई एक्शन नहीं लिया सड़कों के गड्ढे को भरने का काम नहीं किया गया ।
डीएम ने अपना कड़ा रुख इंजीनियर के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने के लिए दिए निर्देश
जिसके चलते डीएम ने सख्त रुख अपनाया पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर धीरेंद्र कुमार के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने के आदेश दिए एसडीएम ऋषिकेश को इंजीनियर धीरेंद्र कुमार के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने के लिए रानी पोखरी में इंजीनियर के खिलाफ तहरीर दी गई है ।
जिसमें लिखा गया है कि अधिकारियों के बार-बार आदेश के बाद भी इंजीनियर धीरेंद्र कुमार ने सड़कों में गड्ढा भरने के लिए कोई कदम नहीं उठाया सड़कों में गड्ढा होने की वजह से जहां लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।
सड़कों में गड्ढा होने की वजह से लोगों को उठानी पड़ती है भारी दिक्कतें
वहीं कई लोग गड्ढे होने की वजह से गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ है ऐसे में घोर लापरवाही को देखते हुए पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर धीरेंद्र कुमार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए जिसके क्रम में तहरीर दी गई है पुलिस ने ऋषिकेश प्रशासन की तहरीर को रिसीव कर लिया है अब इंजीनियर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जौली ग्रांट एयरपोर्ट से ऋषिकेश जाते हैं देश-विदेश के श्रद्धालु प्रदेश की छवि होती है धूमिल
आपको बता दें कि सड़कों में जगह-जगह गड्ढे होने की वजह से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ऐसे में जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है क्योंकि 22 अप्रैल से चार धाम की यात्रा भी शुरू हो रही है। जौली ग्रांट एयरपोर्ट से जो श्रद्धालु ऋषिकेश मोटर मार्ग से जाते हैं उन्हें भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इससे राज्य सरकार की छवि भी धूमिल होती है आखिर इंजीनियर जो लापरवाही बरती है उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। एफ आई आर दर्ज होने के बाद अब इंजीनियर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।
File pic