Big news आज पीएम मोदी ने टिहरी वासियों को दी शुभकामनाएं, आखिर टिहरी किस क्षेत्र में आया अव्वल ?
1 min readआज पीएम मोदी ने टिहरी वासियों को दी शुभकामनाएं, आखिर टिहरी किस क्षेत्र में आया अव्वल ?
ब्यूरोरिपोर्ट
20 सूत्रीय कार्यक्रम के सफल होने पर उत्तराखंड में टिहरी जिले को पहला स्थान मिला है जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह को बधाई दी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके टिहरी वासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके टिहरी के लोगों को दी हार्दिक शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि जिस तरह से 20 सूत्रीय कार्यक्रम में टिहरी को पहला स्थान मिला है और योजनाएं सफलतापूर्वक पूरी हुई है।ऐसे में टिहरी के भाई बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए टिहरी के मेरे सभी भाइयों और बहनों को बहुत-बहुत बधाई! यह विकास के प्रति आपकी लगन और परिश्रम का ही सुफल है। https://t.co/7Mae3vfyEx
— Narendra Modi (@narendramodi) April 22, 2023
आपको बता दें कि 20 सूत्रीय कार्यक्रम के तहत रोजगार स्वरोजगार और पेयजल शिक्षा स्वास्थ्य सड़क के साथ कुल 20 योजनाएं प्राथमिकता के आधार पर संचालित की जाती है प्रदेश में सरकार ने योजनाओं को पूरा करने के लिए 20 सूत्रीय कमेटी गठित की है जो पूरे प्रदेश के सभी जिलों में योजनाओं का संचालन करती है।
20 सूत्रीय कार्यक्रम में टिहरी को मिला पहला स्थान
मगर पूरे प्रदेश में टिहरी जिले को पहला स्थान प्राप्त हुआ है टिहरी सांसद माला राजलक्ष्मी शाह ने ट्वीट करक योजनाओं के सफल होने पर अधिकारियों और स्थानीय लोगों का आभार जताया है वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं को संचालित करने की जरूरत है ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह के ट्वीट का रिट्वीट किया है और बधाई दी है यह वहीं सांसद विजय माला राज्य लक्ष्मी शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार जताया है ।
टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जताया आभार
उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत ही गंभीरता के साथ सभी योजनाओं को देखते हैं और जिस तरह से उन्होंने सफलतापूर्वक योजनाएं पूरी होने पर बधाई दी है इससे आत्मविश्वास और मनोबल बढ़ता है।
#टिहरी_जनपद के सभी भाई-बहनों को बहुत-बहुत बधाई!
यह देखकर खुशी होती है कि आज विकास, आधुनिकता,स्थिरता और आत्मनिर्भरता का पर्याय टिहरी जनपद श्रेष्ठतम उदाहरण उभरकर सामने आया है ।
विकास परक कार्यक्रम बीस सूत्रीय में जनपद टिहरी गढ़वाल को अप्रैल 2022 से फरवरी 2023 तक उत्तराखंड के
1/n pic.twitter.com/lKTRgVYISg— Mala Rajya Laxmi Shah ( Modi Ka Parivar) (@MalaRajyaShah) April 20, 2023
सांसद ने क्षेत्र के विकास को लेकर एक खाका तैयार किया है जिसकी समय-समय पर वह खुद अधिकारियों के साथ समीक्षा करती हैं और बेहतर काम होने पर उन्होंने जिस तरह से अधिकारियों का काम लोगों का आभार जताया है इससे खुशी का माहौल देखा जा रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रिट्वीट से सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह भी काफी खुश नजर आ रही है