Ghazipur news निकाय चुनाव की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने कसी कमर, निकाला मार्च
1 min read
निकाय चुनाव की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने कसी कमर, निकाला मार्च
एस डी एम ने किया बूथों का निरीक्षण
अकील अहमद
शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने हेतु प्रशासन अलर्ट
बहादुरगंज गाज़ीपुर। नगर निकाय चुनाव को शान्ति पूर्वक माहौल में सम्पन्न कराने हेतु प्रशासन अलर्ट मूड में नज़र आ रहा है ।
इसी क्रम में आज नगर पंचायत बहादुरगंज में एस डी एम कासिमाबाद अश्वनी पाण्डेय के नेतृत्व में सी आर पी एफ बलों के साथ फ़्लैग मार्च निकाला गया और सभी बूथों पर जाकर स्थिति का जायज़ा लिया गया यह मार्च बस स्टैंड बहादुरगंज से प्रारम्भ होकर जामा मस्जिद,मदरसा फैजानुल उलूम, प्राइमरी पाठशाला बरवातर, के एम इण्टर कॉलेज, फिज़ा मेरी सिटी स्कूल, नगर पंचायत बहादुरगंज, सरस्वती शिशु मंदिर, राजेश्वरी इण्टर कालेज के बूथों पर जाकर प्रकाश, रोड, शौचालय, इत्यादि का जायज़ा लिया और अपने मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया।
उत्तर प्रदेश के 17 नगर निगम 200 से अधिक नगर पालिका 500 से अधिक नगर पंचायतों में निकाय चुनाव होने जा रहा है जिसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में चुनाव आचार संहिता घोषित कर रखा है आचार संहिता के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन बैठक कर रही है राजनीतिक दलों के साथ ही बैठे थे होने जा रहे हैं आपको बता दें कि गाजीपुर में भी चुनाव को लेकर सरगर्मियां देखी जा रही है।
सत्ताधारी भाजपा मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी कांग्रेश बसपा के साथ निर्दलीय प्रत्याशी ताल ठोक रहे हैं भारी संख्या में सुरक्षा जवानों को भी तैनात किया जाएगा जिसको लेकर विचार मंथन कर रहा है।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद बलराम, कोतवाल कासिमाबाद शिव प्रताप, चौकी प्रभारी बहादुरगंज आशुतोष शुक्ला, अधिशाषी अधिकारी सुरेन्द्र प्रताप सिंह, के अलावा बड़ी संख्या में सी आर पी एफ के जवान और पुलिस बल मौजूद रहे।