South Asia 24×7 का मतलब पक्की खबर, देश और जहान की ताजातरीन खबरें,पत्रकारिता की नई आधारशिला, निष्पक्षता और पारदर्शिता अब, South Asia 24×7 पर खबर ग्राउंड जीरो से, मंझे हुए संवाददाताओं के साथ,हर जन मुद्दे पर, सीधा सवाल सरकार से ,सिर्फ South Asia 24 ×7 पर,पत्रकारिता की मजबूती के लिए जुड़िए हमारे साथ, South Asia 24×7 के यूट्यूब चैनल,फेसबुक और ट्विटर पर क्योंकि हम करते है बात मुद्दे की

South Asia24x7

Hindi News, Breaking News in Hindi, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi,South Asia24x7

Ghazipur news चुनावी प्रेक्षक ने डी एम, एस डी संग किया बूथों का निरीक्षण

1 min read

चुनावी प्रेक्षक ने डी एम, एस डी संग किया बूथों का निरीक्षण

डी एम साहिबा ने अपने मातहतों को दिया निर्देश

निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रशासन अलर्ट

By अकील अहमद

बहादुरगंज गाजीपुर – नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को सकुशल निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमबीर सिंह,तथा चुनावी प्रेक्षक जगदीश प्रसाद, और एस डी एम कासिमाबाद अश्वनी पाण्डेय ने नगर पंचायत बहादुरगंज में रूट मार्च किया, एवं विभिन्न मतदान केन्द्रो फिज़ा मेरी सिटी स्कूल, प्राइमरी पाठशाला बरवातर तथा अन्य केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी ने निकाय क्षेत्र में रहने वाले वासियों से अनुरोध किया है कि चुनाव पड़ने वाले बूथो पर 100 मीटर के दायरे में कोई वाहन नही रहेगा, न ही मोबाईल फोन एवं तरल पदार्थ लेकर मतदान स्थल तक जायेगा, तथा चुनाव स्थल के आस पास घरो में केवल घर के सदस्य ही रहेगे कोई बाहरी व्यक्ति एवं रिश्तेदार नही रहेंगे, वोट डालने वाले व्यक्ति अपना ओरिजनल आधार कार्ड एवं निर्वाचन कार्ड एवं चुनाव आयोग द्वारा जारी किये गये अन्य पहचान पत्र ही लेकर मतदान केन्द्र पर जायेंगे,

किसी अन्य व्यक्ति का आधार नही लेकर जायेगे ऐसी दशा में किसी भी तरह का फर्जी मतदान पाये जाने पर तत्काल एफआईआर दर्ज कराते हुए कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

उन्होने जनपद के समस्त नगर पालिका एवं पंचायत वासियों से अपील किया है कि किसी भी प्रकार की गलत सूचना/भ्रामक नही देगे ऐसी स्थिति में गलत सूचना फैलाने एवं देने वालो पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया है कि कोई भी शिकायत दर्ज कराता है या फोन के माध्यम से सूचना देता है

तो तत्काल मौके पर पहुचकर समस्या का निस्तारण कराया जाय। किसी भी प्रकार की समस्या पर कन्ट्रोल रूम -0548-2221303, 2226100 एवं मोबाईल नम्बर-9555050448 तत्काल सूचना प्राप्त करा सकते है, साथ ही उन्होने वोटरो से अपील किया कि 04 मई 2023 को प्रातः 7.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक मतदान सम्पन्न होगा, वोटर अपने सुविधानुसार निर्धारित अवधि के अन्दर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते है।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कासिमाबाद अश्वनी पाण्डेय, तहसीलदार कासिमाबाद जया सिंह, एस ओ कासिमाबाद शिव प्रताप वर्मा, क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद बलराम, अधिशाषी अधिकारी सुरेन्द्र प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी बहादुरगंज आशुतोष शुक्ला, पुलिस विभाग के बल एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!