Dehradun देश की साइकिल से यात्रा करने वाली आशा मालवीय ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की मुलाकात
1 min read
देश की साइकिल से यात्रा करने वाली आशा मालवीय ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की मुलाकात
ब्यूरो रिपोर्ट
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शनिवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में साइकिलिस्ट आशा मालवीय ने भेंट की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महिला सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से आशा मालवीय द्वारा साइकिल यात्रा के माध्यम से जागरूकता फैलाये जाने के प्रयासों की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि मनुष्य किसी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए दृढ़ संकल्प होकर कार्य करता है, तो उसमें सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने आशा मालवीय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले की आशा मालवीय महिला सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से देशभर में साइकिल यात्रा के माध्यम से जागरूकता का कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा यात्रा की शुरूवात 01 नवम्बर 2022 से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से की गई और यह यात्रा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में सम्पन्न जायेगी। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान भारत के 28 राज्यों में कुल 25 हजार कि.मी. की यात्रा तय की जायेगी। इस यात्रा के दौरान उनके द्वारा अभी तक 23 राज्यों में 19700 कि.मी. की दूरी तय की जा चुकी है। उनकी यात्रा का उत्तराखण्ड 24 वां राज्य है।
Asha Malvi आशा मालवीय ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात की ।
इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अनौपचारिक से बातचीत की । आशा मालवीय का कहना है कि देश में महिला सशक्तिकरण की जागरूकता के लिए लगातार साइकिल से यात्रा कर रही है जिस तरह से उन्होंने 23 राज्यों में 19700 किलोमीटर की दूरी तय की है ।
ऐसे में उत्तराखंड उनका 24 वां राज्य है जहां की वह यात्रा कर रही है सबसे खास बात है कि इस यात्रा के दौरान उन्हें जगह-जगह जाकर के लोगों को जागरूक करने का काम किया है और इसी तरह का उनका कारवां आगे बढ़ते जा रहा है जिस तरह से साइकिल के जरिए पूरे देश की यात्रा कर रही है ऐसे में आशा मालवीय में एक मिसाल पेश की है जिसकी लोग सराहना कर रहे हैं।