big news देहरादून में डीएम ने 1 दिन की घोषित की छुट्टी
1 min read

देहरादून में डीएम ने 1 दिन की घोषित की छुट्टी
ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून
देहरादून दिनांक 9 जुलाई 2023, मौसम विभाग द्वारा भारी वर्षा की चेतावनी के दृष्टिगत जिलाधिकारी सोनिका ने कल 10 जुलाई 2023 को जनपद के कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के समस्त शासकीय, गैर शासकीय स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने के आदेश दिए हैं।
जिन स्कूल एवं कॉलेजों में परीक्षा कार्यक्रम पूर्व निर्धारित हैं, वह अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाएं संचालित कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त जनपद के कक्षा 01 से कक्षा 12 तक के अन्य समस्त स्कूल/कॉलेज , आंगनवाडी केंद्रों में 1 दिन का अवकाश घोषित किया गया है ।
मुख्य शिक्षा अधिकारी को समस्त स्कूलों एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास को समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों पर आदेशों का परिपालन कराने के निर्देश दिए गए हैं।
आपको बता दें कि पिछले 3 दिन से रुक रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है जिसकी वजह से कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति बनी है मगर जिस तरह से मौसम विभाग का पूर्वानुमान जारी किया गया उसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने एक से लेकर 12वीं तक के स्कूल को 1 दिन के लिए बंद करने के निर्देश दिए हैं
डीएम देहरादून सोनिका के मुताबिक 1 दिन स्कूल को बंद किया जाएगा जिसमें आंगनबाड़ केंद्र भी शामिल है 10 जुलाई को स्कूल बंद रहेंगे ।
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है जिसके चलते प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जिला प्रशासन ने स्कूलों को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं और सुरक्षा के मद्देनजर एहतियात के तौर पर कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं।
जिला प्रशासन की तरफ से ऐसे स्थानों पर आपदा प्रबंधन की टीम को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं जहां लैंडस्लाइड हो सकती है।
राजधानी देहरादून के साथ उत्तरकाशी चमोली चंपावत पिथौरागढ़ बागेश्वर अल्मोड़ा नैनीताल उधम सिंह नगर हरिद्वार टिहरी पौड़ी के साथ कई अन्य स्थानों पर बारिश का सिलसिला जारी है जिस तरह से बारिश हो रही है उसके मद्देनजर जिला प्रशासन अलग-अलग टीमों का गठन कर रहा है।