big news प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को किया फोन
1 min read
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को किया फोन
ब्यूरो रिपोर्ट साउथ एशिया 24×7 का मतलब पक्की खबर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर उत्तराखंड में भारी बारिश के दृष्टिगत प्रदेश की स्थिति के बारे में जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने जान-माल की क्षति,सड़कों की स्थिति सहित चार धाम यात्रा,कृषि,किसान और फसलों की स्थिति तथा कांवड़ यात्रा के संचालन के बारे में जानकारी प्राप्त की।
मुख्यमंत्री ने भारी बारिश से विभिन्न स्थानों पर हुए जन धन की हानि और बाधित सड़कों के साथ ही चार धाम यात्रा और कांवड़ यात्रा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने किसानों और फसलों की स्थिति के बारे में भी बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन, एसडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर काम कर रहे है। जगह जगह जेसीबी मशीनें तैनात की गई है ताकि बाधित सड़कों को तुरंत खोला जा सके। उच्च स्तर से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।
प्रधानमंत्री ने केंद्र से पूरे सहयोग के प्रति मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया।
आज प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी ने दूरभाष के माध्यम से उत्तराखंड में भारी बारिश के दृष्टिगत प्रदेश की स्थिति के बारे में जानकारी ली।
प्रधानमंत्री जी को प्रदेश में जान-माल व फसलों की क्षति, सड़कों की स्थिति, चार धाम यात्रा तथा कांवड़ यात्रा के संचालन के बारे में…
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) July 10, 2023
आपको बता दें कि लगातार बारिश का सिलसिला पिछले 3 दिनों से जारी है उत्तरकाशी चंपावत पिथौरागढ़ बागेश्वर अल्मोड़ा नैनीताल उधम सिंह नगर हरिद्वार देहरादून पौड़ी टिहरी के साथ में रुद्रप्रयाग चमोली जैसे जिले में भी बारिश का सिलसिला चल रहा है।
मौसम विभाग ने 13 जुलाई तक भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है जिस तरह से बारिश हो रही है ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार आपदा प्रबंधन टीम के साथ संपर्क बनाए हुए हैं अधिकारियों को निर्देश दिया है कि पूरी शिद्दत के साथ तैनात रहे।
अगर कहीं भी इसी तरह से आपके लिए घटना होती है तो फौरन बचाव राहत का काम किया जा सके। इसके मद्देनजर सरकार काम कर रही है। जिस तरह से बारिश का सिलसिला चल रहा है ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन किया और उत्तराखंड में हो रही बारिश के बारे में जानकारी ली है लगातार केंद्र सरकार की बारिश को लेकर जानकारी ले रही है।