कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कराया मुंडन ,जताया विरोध
1 min read
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने अपने सिर का कराया मुंडन ,जताया विरोध
ब्यूरो रिपोर्ट
कांग्रेस पार्टी के महिला मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने आज मुख्यमंत्री आवास कूच के दौरान हाथीबड़कला पुलिस चौकी के पास अपने सिर का मुंडन करा दिया। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुजाता पॉल ने भी उनके साथ मुंडन करा दिया कांग्रेस पार्टी महिला मोर्चा के कार्यकर्ता आज अंकिता भंडारी मर्डर केस के साथ महंगाई बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच किया
कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता आज पार्टी प्रदेश कार्यालय से मुख्यमंत्री आवास कूच किया हाथी बडकाला पुलिस चौकी के पास पुलिस प्रशासन ने बैरिकेडिंग लगाकर कार्यकर्ताओं को रोक दिया इस मौके पर कार्यकर्ताओं और पुलिस जवानों के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई।
कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास जाना चाहते थे मगर पुलिस प्रशासन ने उन्हे वेरीकेटिंड लगाकर रोक दिया जिस तरह से कांग्रेस पार्टी के महिला मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने अपने सर का मुंडन कराकर विरोध प्रदर्शन किया है उसको लेकर सियासी बयान बाजी चल रही है ।
कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की प्रदेश में महंगाई बेरोजगारी जैसे मुद्दे सबसे महत्वपूर्ण है। मगर सरकार इस दिशा में कोई काम नहीं कर रही है लगातार बेरोजगारी बढ़ रही है अंकित भंडारी हत्याकांड के मामले में दोषियों को अभी तक सख्त सजा नहीं हो पाई है।
काग्रेस पार्टी के महिला मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला का कहना है कि महंगाई बेरोजगारी जैसे मुद्दे को लेकर जहां पार्टी लगातार आंदोलन कर रही है वहीं अंकिता भंडारी के साथ में लगातार बढ़ रहे है। डेंगू के मरीज की तादाद के मद्देनजर विरोध प्रदर्शन किया गया है ताकि सरकार का ध्यान इन समस्याओं की तरफ भी आकृष्ट हो सके।
दूसरी तरफ मरीजों की तादाद बढ़ रही है मगर अधिकारी कोई कदम नहीं उठा रहे जिसकी वजह से हम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस पार्टी के आज के प्रदर्शन में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करण मारा नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के साथ पार्टी के कई सीनियर लीडर भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे । कांग्रेस पार्टी के पौड़ी जिले के जिला अध्यक्ष नीलम का कहना है कि पूरे प्रदेश के महिला मोर्चे के कार्यकर्ता इस कूच में शामिल हुए है।
जिस तरह से कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने अपने सर का मुंडन कराकर विरोध प्रदर्शन किया है इस पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है भाजपा का कहना है सस्ती लोक देवता हासिल करने के लिए कांग्रेस पार्टी तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है।