South Asia 24×7 का मतलब पक्की खबर, देश और जहान की ताजातरीन खबरें,पत्रकारिता की नई आधारशिला, निष्पक्षता और पारदर्शिता अब, South Asia 24×7 पर खबर ग्राउंड जीरो से, मंझे हुए संवाददाताओं के साथ,हर जन मुद्दे पर, सीधा सवाल सरकार से ,सिर्फ South Asia 24 ×7 पर,पत्रकारिता की मजबूती के लिए जुड़िए हमारे साथ, South Asia 24×7 के यूट्यूब चैनल,फेसबुक और ट्विटर पर क्योंकि हम करते है बात मुद्दे की

South Asia24x7

Hindi News, Breaking News in Hindi, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi,South Asia24x7

Delhi :JSW एनर्जी कंपनी ने किया करार, उत्तराखंड में कहां होगा निवेश ?

1 min read

उत्तराखण्ड सरकार और जे एस डब्लयू नियो एनर्जी लिमिटेड के मध्य 15 हजार करोड़ का MOU किया गया

नई दिल्ली में उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के रोड शॉ के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में किया गया एमओयू

जे एस डब्लयू नियो एनर्जी लिमिटेड द्वारा अल्मोड़ा में 1500 मेगावाट् के 2 पम्प स्टोरेज का विकास किया जाएगा

योजना से 1000 लोगो को रोजगार के अवसर मिलेंगे

इस योजना से एक बड़ी आबादी को पेयजल की आपूर्ति तथा कृषि के लिए सिंचाई की सुविधा मिलेगी

Delhi bureau report 4 October 2023 Southsia 24 ×7 : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में बुधवार को नई दिल्ली में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 global invester submit 2023 Uttrakhand के रोड शो के अवसर पर उत्तराखण्ड सरकार और जे एस डब्लयू नियो एनर्जी लिमिटेड के मध्य 15 हजार करोड़ का MOU किया गया। MOU के तहत अल्मोड़ा में 1500 मेगावाट के 2 पम्प स्टोरेज का विकास किया जाएगा |

chief minister Pushkar Singh Dhami is continued to talk the investor industrialist in Delhi for the investment of Uttarakhand as the government has plan for global investor summit in 8 and 9 December Dehradun.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज दिल्ली में जहां निवेशकों को आकर्षित करने के लिए रोड शो के कार्यक्रम में शिरकत की।  वही 15000 करोड रुपए के निवेश पर भी करार किया गया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मीडिया से बातचीत करते हुए कहा लगातार निवेशक उत्तराखंड में निवेश करने के लिए आ रहे हैं सरकार प्रदेश में निवेश का बढ़ावा देने का माहौल तैयार किया है ।  पर्यटन उद्योग फिल्म इंडस्ट्री की बात हो या फिर ऑर्गेनिक खेती की बात हो सरकार ने कई ऐसी योजनाएं चलाई है जिससे निवेशकआ सकते हैं और प्रदेश में बुनियादी विकास में अपना योगदान दे सकते हैं।

दिल्ली में 15000 करोड रुपए का हुआ करार

इसके साथ ही मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड में पंप स्टोरेज प्लांट, सीमेंट, स्पोर्ट, ट्रेनिंग सेंटर, पेयजल, कुमाऊ के मंदिरों (मानसखंड मंदिर माला को CSR के तहत ) पुन:र्द्धार व सौंदर्यकरण के क्षेत्र में सहयोग की अपेक्षा की। MOU के तहत जे०एस० डब्ल्यू एनर्जी 1500 मेगावाट क्षमता के अल्मोडा में 2 स्व-पहचान वाली पंप स्टोरेज परियोजनाएं स्थापित करने की योजना पर कार्य करेगी, जिसे अगले 5-6 वर्षों में विकसित किया जाएगा।

 

अल्मोड़ा में 15000 करोड रुपए की लागत से स्थापित होंगे उद्योग यूनिट

 In Almora the industry will be established that will produce the water for the irrigation and drinking

अल्मोडा के जोसकोटे गांव में साइट 1 में यह योजना निचला बांध / जलाशय कोसी नदी से 8-10 किमी की दूरी पर प्रस्तावित है तथा अल्मोड़ा के कुरचौन गांव में साइट 2 में यह ऊपरी जलाशय कोसी नदी से 16 किमी की दूरी पर प्रस्तावित है। इस योजना से एक बड़ी आबादी को पेयजल की आपूर्ति तथा कृषि के लिए सिचाई की सुविधा प्राप्त होगी | इसके साथ ही इस योजना से 1000 लोगो को रोजगार के अवसर मिलेंगे |

 

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने राज्य में पी०एस०पी० के विकास को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड पंप स्टोरेज परियोजना नीति तैयार की है, जो डेवलपर्स को प्रमुख प्रोत्साहन प्रदान करती है |

 

MOU के दौरान सचिव डॉ मीनाक्षी सुंदरम,  विनय शंकर पाण्डेय, एम डी सिडकुल  रोहित मीणा तथा जे एस डबल्यू नियो एनर्जी लिमिटेड के निदेशक श्री ज्ञान बद्र कुमार मौजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!