South Asia 24×7 का मतलब पक्की खबर, देश और जहान की ताजातरीन खबरें,पत्रकारिता की नई आधारशिला, निष्पक्षता और पारदर्शिता अब, South Asia 24×7 पर खबर ग्राउंड जीरो से, मंझे हुए संवाददाताओं के साथ,हर जन मुद्दे पर, सीधा सवाल सरकार से ,सिर्फ South Asia 24 ×7 पर,पत्रकारिता की मजबूती के लिए जुड़िए हमारे साथ, South Asia 24×7 के यूट्यूब चैनल,फेसबुक और ट्विटर पर क्योंकि हम करते है बात मुद्दे की

South Asia24x7

Hindi News, Breaking News in Hindi, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi,South Asia24x7

Chamoli : विज्ञान महोत्सव 2023 कौन सी टीम रही अव्वल

1 min read

छात्र-छात्राएं हुए सम्मानित

विज्ञान महोत्सव 2023 कौन सी टीम रही अव्वल

वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए गोपेश्वर में हुआ विज्ञान महोत्सव-2023 का आयोजन

By सोहन सिंह: चमोली 4 अक्टूबर 2023: रा0बा0इ0का0 गोपेश्वर के में बाल-वैज्ञानिकों की वैज्ञानिक और गणितीय सोच को बढ़ावा देने के लिए विकासखंड स्तर पर “विज्ञान महोत्सव-2023” का आयोजन किया गया। इसका मुख्य विषय समाज के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी का उपयोग था। इसमें विकासखंड दशोली के सभी विद्यालयों के कक्षा- 6 से 12 तक के बाल-वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया।

आर्यभट्ट और  रामानुजम की गणितीय पद्धति से रूबरू हुए छात्र

प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अरुण उनियाल
विशिष्ट अतिथि  राकेश चंद्र थपलियाल संयोजक  ललित मोहन बिष्ट  और ब्लॉक-समन्वयक  ओ0पी0पुरोहित तथा ब्लॉक सह-समन्वयक  गीता डिमरी  ने दीप-प्रज्ज्वलन कार्यक्रम के साथ किया। प्रतियोगिता के मुख्य अतीत अरुण उनियाल का कहना है छात्र-छात्राओं में गणित और विज्ञान के प्रति रुझान को बढ़ाने के लिए इस तरह की प्रतियोगिता नितांत महत्वपूर्ण है जिससे छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक दृष्टिकोण पनपता है और गणित के प्रति उनका रुझान बढ़ता है।

 

चमोली विज्ञान महोत्सव 2023 में 150 छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग

इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के लगभग 150 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया तथा अपनी वैज्ञानिक सोच को अपने विज्ञान मॉडल्स द्वारा सबके सामने रखा। विज्ञान महोत्सव में बाल-वैज्ञानिकों का विज्ञान ड्रामा आकर्षक का केंद्र रहा । वैज्ञानिक दृष्टिकोण से छात्र-छात्राओं ने कई तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किया जो काफी रोचक मनमोहन ज्ञानवर्धक रहा है जिसकी सराहना सभी शिक्षक शिक्षकों ने हृदय की गहराई से की। पूरी प्रतियोगिता ब्लॉक-समन्वयकओ0पी0पुरोहित तथा ब्लॉक सह-समन्वयक गीता डिमरीके दिशानिर्देशन में सम्पन्न हुई।इस अवसर पर मंच-संचालन का कार्य  राखी चौहान ने किया।

सीनियर सेक्शन में प्रतिभागी छात्र-छात्राएं हुए पुरस्कृत

(स्वास्थ विषय में)- क्रमश: प्रथम व द्वितीय साहिल व दिव्या।
(पर्यावरण विषय में)- क्रमश: प्रथम व द्वितीय अभय व करिश्मा।
(कृषि विषय में)- क्रमश: प्रथम व द्वितीय आइशा व अभय।
(संचार व परिवहन विषय में)- क्रमश: प्रथम व द्वितीय सागर व श्रुति।
(संगणात्मक चिंतन विषय में)- क्रमश: प्रथम व द्वितीय अभिषेक व निकिता।

जूनियर क्षेत्र में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई जीते पुरस्कार
(स्वास्थ विषय में)- क्रमश: प्रथम व द्वितीय सुरेश व मानसी।
(पर्यावरण विषय में)- क्रमश: प्रथम व द्वितीय आशा व सलौनी।
(कृषि विषय में)- क्रमश: प्रथम व द्वितीय निकिता व शीजल।
(संचार व परिवहन विषय में)- क्रमश: प्रथम व द्वितीय युवराज व रिंकी।
(संगणात्मक चिंतन विषय में)- क्रमश: प्रथम व द्वितीय अनुराग व आदर्श।

विज्ञान ड्रामा क्षेत्र के छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किया मनमोहन ज्ञानवर्धक नाटक जीते पुरस्कार

रा0बा0इ0का0 गोपेश्वर प्रथम व रा0क0उ0मा0वि0 नेगवाड द्वितीय रहे। ब्लॉक स्तर प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्तकर्ता छात्र/छात्रायें अब जनपद स्तर पर प्रतिभाग करेंगी।इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के मार्गदर्शक शिक्षक/शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

 

 

 

 

एक संत ने कहा था मनुष्य का जीवन गणितीय पद्धति पर आधारित है जिस तरह से ब्रह्मांड की सुई घूमती है इसी तरह से मनुष्य के आंतरिक मन के घड़ी की सुई चलती है और समय आने पर मनुष्य का अंतरण अनंत में लीन हो जाता है ऐसे में मनुष्य को हर क्षण श्रेष्ठ कार्य करने हेतु अग्रसर रहना चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!