Guest teacher अतिथि शिक्षक संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का किया ऐलान
1 min read
अतिथि शिक्षक संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का किया ऐलान
ब्यूरो रिपोर्ट
2 अगस्त को प्रदेश में कार्यरत गेस्ट शिक्षकों ने महा आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया है अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया है माध्यमिक अतिथि शिक्षक संगठन उत्तराखंड की कार्यकारिणी ने फैसला किया है कि अब 2 अगस्त को राजधानी देहरादून की सड़कों पर अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू किया जाएगा ।
माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ का कहना है कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा विभाग में काउंसलिंग के आधार पर शिक्षकों के तबादले किए हैं जिसकी वजह से गेस्ट शिक्षक प्रभावित हो गए हैं क्योंकि सरकार ने प्रदेश में 2000 से अधिक शिक्षकों, प्रवक्ताओं के तबादले काउंसलिंग के आधार पर किए हैं।
इससे अतिथि शिक्षक प्रभावित हो रही है माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ का कहना है कि प्रदेश में गेस्ट शिक्षकों के भविष्य की सुरक्षा के लिए कोई भी स्थाई नीति नहीं बनाई गई है और ना ही उनके भविष्य को देखते हुए किसी तरह का कोई और प्रोविजन किया गया है दूसरी तरफ काउंसलिंग के आधार पर शिक्षकों के तबादले ले किए गए हैं।
शिक्षको की सुनवाई कहीं नहीं हो रही है ऐसे में शिक्षा विभाग क शिक्षकों के भविष्य के लिए ठोस नीति बनानी चाहिए और उनके उज्जवल भविष्य के लिए फैसला करना चाहिए।
आपको बता दे कि पिछले 9 साल से प्रदेश में 4000 से अधिक गेस्ट शिक्षक अपनी सेवाएं दे रहे हैं ऐसे में समय-समय पर गेस्ट शिक्षक सरकार के सामने अपनी मांगों का पत्र भी रखते हैं मगर जिस तरह से एक बार फिर से गेस्ट शिक्षकों ने महा आंदोलन की चेतावनी दी है ऐसे में देखना होगा शिक्षा विभाग की तरफ से उनके आंदोलन को लेकर क्या कदम उठाया जाता है।
2 अगस्त शिक्षकों की मांगों के संदर्भ में क्या फैसला होता है क्योंकि गेस्ट शिक्षक काफी समय से अपनी मांगों को लेकर मुखर हो रहे हैं माध्यमिक अधिक शिक्षक संघ ने प्रदेश में कार्यरत सभी गेस्ट शिक्षकों को राजधानी में होने वाले अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल होने की अपील की है।