Big breaking इजराइल में जॉब के लिए करें आवेदन
1 min readइजराइल में नौकरी के लिए करे आवेदन
ब्यूरो रिपोर्ट
राजकीय आई0टी0आई0, लखनऊ में इजराइल में भारतीय श्रमिको को सेवायोजित किये जाने हेतु 23 जनवरी से 29 जनवरी, 2024 तक परीक्षा आयोजित किया जाना प्रस्तावित
प्लास्टरिंग वर्क, मेसन, सेरेमिक टाइलिंग, बिल्डिंग फ्रेमवर्क तथा आयरन वेन्डिंग की जानकारी रखने वाले www.nsdcjobx.com पर 15 जनवरी, 2024 तक करें आवेदन
भारत सरकार एवं इसराइल सरकार के बीच हुए एम0ओ0यू0 के तहत प्लास्टरिंग वर्क, मेसन, सेरेमिक टाइलिंग, बिल्डिंग फ्रेमवर्क तथा आयरन वेन्डिंग के क्षेत्र में इजराइल में भारतीय श्रमिको को 01 लाख 37 हजार प्रतिमाह वेतन पर सेवायोजित किये जाने हेतु 23 जनवरी, 2024 से 29 जनवरी, 2024 तक राजकीय आई0टी0आई0 अलीगंज, लखनऊ में परीक्षा आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। परीक्षा से सम्बन्धित समस्त तैयारियो का निरीक्षण भारत सरकार की टीम एन0एस0डी0सी0 ने किया।
नौकरी के लिए परीक्षा का होगा आयोजन
इसराइल ने प्लान किया है कि भारत से करीब 1 लाख श्रमिकों को वीजा दिया जाए इसके लिए काफी समय से एक्सरसाइज चल रही है उसी कड़ी में लखनऊ में परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है जिसमें बिल्डिंग से संबंधित जानकारी के इंटरव्यू लिए जाएंगे ।
भारत के कर्मी की इसराइल को है सख्त जरूरत
उनकी परीक्षा भी आयोजित की जाएगी क्योंकि इजराइल में जिस तरह से कर्मी की जरूरत है अगर उसके मुताबिक देखते हैं तो अलग-अलग सेक्टर में कर्मियों की जरूरत है जिसके लिए अलग-अलग प्रदेशों से इसी तरह की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है और इजराइल में अच्छी तनख्वाह पर नौकरी दी जा रही है
इजरायल भारत के हैं पारस्परिक बेहतर संबंध
इसराइल और भारत का काफी बेहतर संबंध है और इसराइल जहां टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में देश का समर्थन करता है वहीं भारत भी इजरायल के साथ हर मोर्चे पर खड़ा रहता है खासतौर से फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में भी भारत की कई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल इजराइल में किया जा रहा है इस तरह से दोनों देशों के बीच पारस्परिक संबंध काफी बेहतर है जिससे इजरायल भारत के श्रमिकों को बड़े पैमाने पर नौकरी देने जा रहा है
विभिन्न क्षेत्र में बेहतर तरीके से नॉलेज रखने वालों के लिए यह अच्छा मौका है जब उन्हें इजराइल में अच्छी सैलरी पर काम करने का मौका मिल रहा है।