Kedarnath MLA Shaila Rani passed away उत्तराखंड भाजपा विधायक शैला रानी का हुआ निधन
1 min readKedarnath MLA Shaila Rani passed away उत्तराखंड भाजपा विधायक शैला रानी का हुआ निधन
ब्यूरो रिपोर्ट
केदारनाथ के भाजपा विधायक शैला रानी का 68 साल की उम्र में निधन हो गया है गंभीर बीमारी से ग्रसित शैला रानी रावत का राजधानी देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में पिछले कई दिनों से इलाज चल रहा था जहां उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताया शोक
शैला रानी रावत के निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा अशोक जताया हैं संवेदना व्यक्त की है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी शोक संवेदना में शैला रानी रावत को एक लोकप्रिय जनप्रतिनिधि बताया है उन्होंने कहा कि शैला रानी रावत के निधन से प्रदेश की राजनीति को एक अपूरणीय क्षति हुई है।
शैला रानी रावत के निधन पर भाजपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी शैला रानी रावत के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है और शोक जताया है भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि प्रदेश की राजनीति के लिए यह अपूरणीय क्षति है।
इस दुख की घड़ी में भाजपा शैला रानी रावत के परिजनों के साथ में खड़ी है उन्होंने अपने शोक संवेदना में कहा कि शैला रानी रावत हमेशा अपने क्षेत्र के जनहित के मुद्दों को प्रमुखता के साथ में उठती रही है।
2016 में भाजपा का थामा था दामन
को बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान ही शैला रानी रावत का पैर फिसलने से उनके रीड की हड्डी में चोट आ गई थी जिसका दिल्ली से काफी दिनों तक इंतजार हुआ था और वह स्वस्थ होकर सक्रिय राजनीति में वापस आ गई थी।
मगर उनके रीड की हड्डी में चोट गंभीर थी जिसका इलाज चल रहा था बताया जा रहा है कि उन्हें असाध्याय बीमारी भी इसी की वजह से हो गई थी जिसका इलाज चल रहा था बीते दो दिन पहले उनकी बेटी ऐश्वर्या रावत ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी बहुत ही भावुक पोस्ट थी जिसमें उन्होंने लिखा था कि उनकी मां का राजधानी देहरादून के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है और सभी शुभचिंतकों से उन्होंने उनके स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करने की बात कही थी।
मगर आज उनका निधन हो गया भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने उनके निधन की पुष्टि की।
आपको बता दे कि 2012 के विधानसभा चुनाव में शैला रानी रावत कांग्रेस पार्टी के टिकट पर जीतकर विधानसभा पहुंची थी लेकिन 2016 में हुई कांग्रेस पार्टी की बगावत के दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी को छोड़ दिया था और भाजपा का दामन थाम लिया था भाजपा ने उन्हें 2017 के टिकट दिया था मगर वह चुनाव हार गई थी 2022 के विधानसभा का चुनाव भाजपा के टिकट पर जीता।