देहरादून सीएम धामी कारगिल शहीदों को 26 जुलाई को देंगे श्रद्धांजलि
1 min read



कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने देश के लिये अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सैनिकों को अर्पित की श्रद्धांजलि।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारतीय सेना के अदम्य साहस व शौर्य को नमन करते हुए देश के लिये अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
Uttrakhand newsआम बजट महिला सशक्तिकरण के लिए साबित होगा मील का पत्थर :आशा नौटियाल
कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में भी देश के लिये बलिदान देनेदेने की परम्परा रही है। कारगिल युद्ध में बड़ी संख्या में उत्तराखण्ड के वीर सपूतों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुती दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सैनिकों, पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों के कल्याण के लिये वचनबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत की सेना ने अपने शौर्य और पराक्रम से हमेशा देश का मान बढ़ाया है। हमें अपने जवानों की वीरता पर गर्व है। भारतीय सेना के अदम्य साहस व शौर्य का लोहा पूरी दुनिया मानती है। कारगिल युद्ध में देश की सीमाओं की रक्षा के लिए वीर सैनिकों के बलिदान को राष्ट्र हमेशा याद रखेगा।
राजधानी देहरादून के गांधी पार्क में बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल होंगे साथ ही कई स्कूलों के छात्र-छात्राएं और पूर्व सैनिक भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी । साथ ही सैनिकों के कल्याण को लेकर चल रही सरकार की योजनाओं पर भी फोकस किया जाएगा ।
भाजपा के कई पदाधिकारी कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में शामिल होंगे राजधानी देहरादून के गांधी पार्क में बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल होंगे इस मौके पर सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा।
In action CM Yogi योगी सरकार का आदेश, अपनी तहसील में ही निवास करें उपजिलाधिकारी और तहसीलदार
कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी जाएगी कार्यक्रम में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के साथ कई मंत्री विधायक और भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता साथ में स्कूली छात्र-छात्राएं पूर्व सैनिक भी शामिल होंगे।