Indefinite strike guest teacher गेस्ट शिक्षक ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का किया ऐलान,विभाग बोला ना करें हड़ताल
1 min read

गेस्ट शिक्षक ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का किया ऐलान,विभाग बोला ना करें हड़ताल
ब्यूरो रिपोर्ट
माध्यमिक गेस्ट शिक्षक संघ ने 2 अगस्त को शिक्षा निदेशालय की परिसर में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करने का ऐलान किया है राजधानी देहरादून के शिक्षा निदेशालय के परिसर में कई मांगों को लेकर माध्यमिक गेस्ट शिक्षक संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का ऐलान किया है। 4000 गेस्ट शिक्षक हड़ताल में शामिल हो सकते है ।
दूसरी तरफ माध्यमिक शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ मुकुल कुमार सती ने माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष और महामंत्री को पत्र लिखा है ,
अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि हड़ताल करने से छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन बाधित होगा ऐसे में उन्हें हड़ताल नहीं करनी चाहिए।
माध्यमिक शिक्षक शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ मुकुल कुमार सती ने अपने पत्र में कहा है कि गेस्ट शिक्षक मांगों के संबंध में शिक्षा विभाग ने पत्र को भेज दिया है शासन स्तर पर गेस्ट शिक्षक संघ के संबंध में प्रक्रिया गतिमान है ।
मगर जिस तरह से माध्यमिक शिक्षक गेस्ट शिक्षक संघ ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल करने का ऐलान किया है ऐसे में शिक्षा विभाग हर संभव कोशिश कर रहा है कि गेस्ट शिक्षक हड़ताल न करें क्योंकि इससे छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन पर असर पड़ेगा।
अब ऐसे में देखना होगा शिक्षा विभाग गेस्ट शिक्षकों के हड़ताल को लेकर क्या कदम उठाता है
उनकी मांगों को लेकर किस तरह की आगे चर्चा होती है यह देखना होगा माध्यमिक गेस्ट शिक्षक संघ कई मांगों को लेकर पहले भी शिक्षा विभाग को पत्र दे चुका है जिसमें ट्रांसफर पॉलिसी भी शामिल है साथ ही समायोजन की मांग भी है शिक्षकों के मानदेय का मामला भी शामिल है इसी तरह से कई मांगे हैं ।
मगर दो अगस्त को जिस तरह से माध्यमिक शिक्षक संघ ने हड़ताल करने का ऐलान किया है ऐसे में सभी शिक्षक देहरादून पहुंचने का प्लान कर रहे हैं ।
गेस्ट शिक्षक संघ ने भारी से भारी संख्या में गेस्ट शिक्षकों को देहरादून पहुंचने की अपील भी की है ।
आपको बता दें कि पिछले 9 साल से गेस्ट शिक्षक प्रदेश के स्कूलों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं साथ ही अपनी मांगों को लेकर समय-समय पर शिक्षा विभाग को पत्र भी देते रहते हैं मगर इस बार माध्यमिक शिक्षक संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का ऐलान किया है ऐसे में देखना होगा शिक्षा विभाग की तरफ से गेस्ट शिक्षकों के मांग को लेकर क्या कदम उठाया जाता है?