Independence day धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
1 min readIndependence day धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
गोल्डन लायनेस क्लब दून आराधना देहरादून ने सोलिटेयर हाइट्स में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया और वृक्षारोपण कार्य किया।
सोलिटेयर हाइट्स सोसायटी निरंजनपुर देहरादून में गोल्डन लायनेस क्लब दून आराधना देहरादून के सदस्यों ने सॉलिटेयर हाइट्स सोसायटी के निवासियों के साथ स्वतंत्रता दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया।
ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान हुआ। कार्यक्रम का संचालन गोल्डन लायनेस क्लब दून आराधना की प्रेसिडेंट सुमन लता भारद्वाज ने किया। नन्हे मुन्नों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से सभी का मन मोह लिया।सुदीक्षा , वान्या, रेयांश, वियान, अनन्या , परी, कृतिका सेठ, यशवी, प्रियल और अर्चना शर्मा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर बोर्ड परीक्षा, स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। आद्या शर्मा, रिया गैरोला, नव्या साहनी , सेजल सिंह, आहना बहल , स्वाति सिंह एवं लतिका भारद्वाज के चेहरे पुरस्कार पाकर खिल उठे.।
उनके माता-पिता का मस्तक गर्व से ऊंचा हो गया। कार्यक्रम के उपरांत मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर एस पी शुक्ला, हरगोविंद सेठ, रवीन्द्र मिश्रा, मान सिंह सैनी, सुमन बंसल, सुमन लता भारद्वाज, सुषमा मिश्रा, दीप्ति गर्ग, मेघा गुप्ता, रंजना पांडे, हेमलता बिष्ट, अर्चना शर्मा, रश्मि वार्ष्णेय, अर्चना शाह, ज्योति बहल, नूतन वर्मा, प्रभा सिंह योगेश दीवान, ममता गुप्ता आदि अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
इस अवसर पर क्लब की सेक्रेटरी प्रभा सिंह ने विवेक भारद्वाज और ईशान की स्कूल फीस भरकर मदद की।एक अन्य सदस्य कविता रानी ने तीन बच्चों को स्कूल यूनिफार्म देकर मदद की।
ध्वजारोहण के पश्चात क्लब के सदस्यों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया।
सोसायटी के पार्क तथा सोसायटी के बाहर अपनी चारदीवारी के पास 2 अशोक के पौधे, सोसायटी में 2 तुलसी, 2 एलोवेरा,2 चम्पा,1 पिटोनिया, 1 बिल्वपत्र,2 गेंदा,2 मोगरा, 2 गुड़हल,1 करी पत्ता सहित अनेक गमलों में फूल के पौधे लगाए गए। क्लब की सदस्या अर्चना शाह ने अपने घर में लगभग 11 पौधे लगाए। एक अन्य सदस्य सुषमा ने अपने घर में अमरूद और नींबू के पौधे लगाए।क्लब सदस्यों ने गमलों में फूल के पौधे लगाकर सोसायटी वासियों को भेंट किए।
क्लब में वृक्षारोपण कमेटी की इंचार्ज रश्मि वार्ष्णेय ने अशोक और मोगरा के पौधे प्रदान किए।आज लगभग 40 पौधे लगाए गए। तत्पश्चात क्लब के सदस्यों ने एल रश्मि वार्ष्णेय के सौजन्य से स्वादिष्ट लंच का आनंद उठाया।