JICA ने महिलाओंको किया सम्मानित
1 min readJICA ने महिलाओंको किया सम्मानित
By ललित बिष्ट
उत्तराखंड वन संसाधन प्रबंधन परियोजना, जायका के अंतर्गत कलस्टर फेडरेशन, स्वयं सहायता समूह, विपणन विशेषज्ञ और क्षेत्र स्तरीय समन्वयको का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया ।
देहरादून के पेसिफिक होटल में आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि सुबोध उनियाल,वन एवं वन्यजीव मंत्री उत्तराखंड सरकार ,के द्वारा ग्रामीण उत्थान स्वयं सहायता समूह बडेत की अध्यक्ष रेखा बिष्ट को सम्मानित किया गया। जिसमें समूह को उत्कृष्ठ जैविक उत्पादन एवम विपणन और पिरुल से बने उत्पादों के लिए राज्य स्तरीय सम्मान से नवाजा गया। साथ ही 10,000 ₹ की धनराशि और स्मृति चिन्ह भी दिया गया।
इस तरह से स्वयं सहायता समूह द्वारा किए जा रहे कार्यों से महिलाओं की आर्थिक की मजबूत हो रही है।साथ ही कार्यक्रम में रानीखेत जायका स्वायत्त सहकारिता की अध्यक्ष भारती कैडा, वह मार्केटिंग विशेषज्ञ मीनाक्षी शैलजा को भी सम्मानित किया गया।
पुरस्कार प्राप्त करने वाली रेखा बिष्ट का कहना है कि JICA परियोजना के तहत उन्हें पुरस्कार दिया गया है इससे काफी खुश है उन्होंने प्रदेश सरकार का भी आभार जताया उनका कहना है कि महिलाओं के आर्थिक विकास को लेकर प्रदेश सरकार निरंतर कार्य कर रही है इससे महिलाओं को काफी लाभ मिल रहा है।
बागेश्वर की चंपा का कहना है कि उन्हें भी पुरस्कार मिला है जिस तरह से उनका समूह काम कर रहा है इससे उन्हें उम्मीद है आने वाले दिनों में समूह और बेहतर कार्य करेगा पुरस्कार प्राप्त करने पर उन्होंने वन मंत्री का आभार जताया है।
पुरस्कार प्राप्त करने वाली सुनीता का कहना है कि प्रदेश सरकार की तरफ से उन्हें पहला पुरस्कार मिला है उन्हें पुरस्कार मिलने पर प्रदेश सरकार का आभार जताया है।
पौड़ी जिले की मनीषा का कहना है कि पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने पर उन्हें बड़ी खुशी है उनका कहना है कि महिलाएं भी विभिन्न क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही हैं लगातार काम कर रही है पुरस्कार मिलने पर प्रदेश सरकार का उन्होंने आभार जाता है।।