Rudraprayag fata मलबे में फंसे चार मजदूर, मौके पर हुई मौत रेस्क्यू ऑपरेशन में शव बरामद
1 min readRudraprayag fata मलबे में फंसे चार मजदूर, मौके पर हुई मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन में शव बरामद
Bureau report
Rudraprayag fata landslide four labour deathरुद्रप्रयाग के फाटा क्षेत्र में देर रात हुई मूसलाधार बारिश की वजह से अचानक मालबा आ गया जिसकी चपेट में चार मजदूर मौत हो गई। लगातार हो रही बारिश की वजह से पहाड़ों में मालवे आने की घटनाएं बढ़ी है।
CM Dhami सीएम धामी का पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने की सराहना,
फाटा क्षेत्र में मरम्मत का काम करने वाले मजदूर मलबे में दब गए मजदूरों के मलबे में दबे होने की सूचना एसडीआरएफ को दी गई एसडीआरएफ तकरीबन 2 किलोमीटर पैदल यात्रा तय करके घटनास्थल पर पहुंची रात में 1:45 पर रेस्क्यू ऑपरेशन को शुरू किया गया मगर तेज बारिश होने और लगातार मालवा आने की वजह से एसडीआरएफ के जवानों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
रेस्क्यू ऑपरेशन में चारों मजदूरों के शव को बरामद कर लिया गया मगर जिस तरह से मालवा आया ऐसे में मजदूरों को बचाया नहीं जा सका। आपको बता दे कि फटा सोनप्रयाग गौरीकुंड हनुमान चट्टी लिनचोली के साथ अनेक स्थानों पर सड़कों के मरम्मत का काम चल रहा है ।
जहां मजदूर काम कर रहे हैं मगर मूसलाधार बारिश होने की वजह से मजदूर मजदूरों के ऊपर अचानक मालवा आ गया जिसकी चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
आपको बता दे कि सभी मजदूर नेपाली मूल के हैं जो विभिन्न साइट पर काम कर रहे हैं। केदार वैली के आसपास के इलाकों में कई स्थानों पर लैंडस्लाइड होने की वजह से सड़के क्षतिग्रस्त हो गई है।
Rudraprayag district Uttrakhandजिसकी मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है जगह-जगह मजदूर काम कर रहे हैं चाहे सोनप्रयाग का क्षेत्र हो या फिर केदारनाथ धाम का पैदल मार्ग हो । जहां पर मजदूर काम कर रहे हैं ऐसे में लैंडस्लाइड होने का खतरा बढ़ गया ।
लैंडस्लाइड होने का सिलसिला चल रहा है जिस तरह से मालवा आ रहा है इसकी वजह से जहां काम पर असर पड़ रहा है वही विभिन्न साइट पर काम कर रहे । मजदूरों के सामने भी चुनौती बरकरार है।