Earthquake in Dehradun देहरादून में आया भूकंप झटका
1 min readEarthquake in Dehradun देहरादून में आया भूकंप झटका
ब्यूरो रिपोर्ट
https://x.com/NCS_Earthquake/status/1827764016627724511?t=rZaMAVgCs_b4T3CDCewG1Q&s=19
राजधानी देहरादून में 9:56 पर भूकंप आया रिक्टर पैमाने पर भूकंप के झटके को मापा गया जो 3.1 एक था भूकंप आने पर लोगों में अपरा तफरी मच गई नेशनल सेंटर का सीस्मोलॉजी के मुताबिक इसके पहले असम में भूकंप को महसूस किया गया था भूकंप का सेंटर अंडमान समुद्र में था।
जिस तरह से राजधानी देहरादून में भूकंप के झटके महसूस किए गए ऐसे में लोग लोगों में अफरा तफरी अपनी मच गई लोग एक दूसरे का कुशल से पूछने लगे भूकंप का झटका महसूस होने पर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए रात का वक्त होने की वजह से ज्यादातर लोग अपने घरों में थे।
मगर भूकंप 3.1 रिक्टर पैमाने पर मापा गया ऐसे में भूकंप को लेकर लोगों में डर का माहौल देखा गया फिलहाल केंद्र पर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 3.1 रिएक्टर पैमाने पर नापी गई है।
आपको बता दे की उत्तराखंड की कई जिले भूकंप की दृष्टिकोण से संवेदनशील है जिसमें उत्तरकाशी चमोली देहरादून पिथौरागढ़ जैसे जिले शामिल है भूकंप को लेकर कई तरह का रिसर्च भी चल रहा है भूकंप आने के पहले अलार्म बजाने के भी प्लान बनाए गए । राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन और क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन की टीम कई संस्थाओं के साथ संपर्क में है जहां पर इस बात का रिसर्च हो रहा है कि भूकंप आने के पहले ही लोगों को जानकारी मिल सकेगी।
हाल के दिनों में उत्तरकाशी पिथौरागढ़ जैसे जिलों में भूकंप की तीव्रता देखी गई है उत्तराखंड की सीमा नेपाल तिब्बत के साथ में भी लगते हैं ऐसे में हिमालय का क्षेत्र भूकंप की दृष्टिकोण से काफी संवेदनशील है क्योंकि पृथ्वी की टाइटेनिक प्लेट में हो रहे बदलाव से भूकंप आने की संभावना होती है फिलहाल देखना होगा आने वाले दिनों में भूकंप को लेकर और किस तरह से रिसर्च होता है जिससे लोगों को भूकंप की सही और सटीक जानकारी मिल सके।
https://x.com/NCS_Earthquake/status/1827745853991247933?t=LOAaR1FTkRK62jwh4osiJA&s=19