ऊर्जा निगम के उपनल कर्मियों ने आंदोलन की दी चेतावनी
1 min readऊर्जा निगम के उपनल कर्मियों ने आंदोलन की दी चेतावनी
ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तराखंड ऊर्जा निगम के संविदा (उपनल) कर्मियों ने प्रदेश में दो दिवसीय धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है 30 सितंबर को उत्तराखंड जल विद्युत निगम के परिसर में संविदा कर्मी विरोध प्रदर्शन करेंगे जिसमें तीनों निगमों के संविदा कर्मी शामिल होंगे
एंबेलिश मिसेज इंडिया सीजन-3 के ऑडिशन में 18 महिलाओं का चयन
संविदा कर्मी एकता मंच के संयोजक विनोद कवि का कहना है कि प्रदेश में जिस तरह से संविदा कर्मियों के नियमितीकरण को लेकर चर्चा चल रही है ऐसे में ऊर्जा निगमों के कर्मी भी चाहते हैं कि उनका नियमित किया जाए।
आज राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड के पास एक निजी रेस्टोरेंट में प्रेस वार्ता के दौरान विनोद कवि ने बताया कि दो दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा । जिसमें तीनों निगमों के संविदा कर्मी शामिल होंगे। उनका कहना है कि सरकार का ध्यान आकृष्ट करना चाहते हैं ताकि उनकी मांगों के बारे में सरकार गंभीरता पूर्वक विचार कर सके।
राज्य में टॉप टेन बकाएदारों पर कसेगा शिकंजा
उनका कहना है कि इसलिए 10 से 12 सालों से संविदा कर्मी अपनी सेवाएं तीनों निगम में दे रहे हैं ऐसे में सरकार को स्थाई नियुक्ति के लिए उन्हें भी अवसर देना चाहिए क्योंकि उपनल कर्मी कई अन्य विभागों में नियमित हो चुके हैं उपनल कर्मियों को नजर अंदाज नहीं किया जाना चाहिए ।
दो दिवसीय फैशन वीक एंड लाइफ स्टाइल शो की शुरुआत
उनका कहना है कि सरकार को उपनल कर्मियों को भी देखना चाहिए 10 साल से ज्यादा वक्त से वह अपनी सेवाएं दे रहे हैं ऐसे में उनको उनकी मांगों पर विचार करना चाहिए । अगर सरकार उनकी मांगों पर विचार करती है तो ठीक है नहीं तो कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करेंगे।
आपको बता दें कि ऊर्जा निगम के कर्मियों ने 1 अक्टूबर को यूपीसीएल के कार्यालय में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है उनका कहना है कि विभाग को बार-बार चेतावनी दी जा रही है अगर उनकी मांगों के बारे में गंभीरता के साथ विचार नहीं किया जा रहा है ऐसे में उन्हें बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ सकता है बेहतर होगा कि सरकार उनकी मांगों पर गंभीरता के साथ विचार करें और उन्हें भी नियमित करें।