UJVNL के MD संदीप सिंघल ने दिवाली की दी शुभकामनाएं
1 min read
UJVNL के MD संदीप सिंघल ने दिवाली की दी शुभकामनाएं
ब्यूरो रिपोर्ट
दीपावली के पावन पर्व पर UJVNL के एमडी संदीप सिंघल ने प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयां दी हैं सभी के लिए सुख शांति समृद्धि की कामना की है ।
एमडी संदीप सिंघल का कहना है कि आम लोग सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाएं , उनका कहना है कि UJVNL ने प्रदेश मे ऊर्जा उत्पादन के लिए कई बड़े मेगा प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है ताकि प्रदेशवासियों को निरंतर बिजली मिल सके।
आपको बता दें कि एमडी संदीप सिंघल के कुशल नेतृत्व में UJVNL निरंतर बुलंदी के मार्ग पर अग्रसर है.