यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार की रणनीति कामयाब, पूरे प्रदेश में शत प्रतिशत बिजली की हुई सप्लाई
1 min read

यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार की रणनीति कामयाब, पूरे प्रदेश में शत प्रतिशत बिजली की हुई सप्लाई
ब्यूरो रिपोर्ट
यूपीसीएल के एचडी अनिल कुमार के दिशा निर्देश पर दिवाली के मौके पर पूरे प्रदेश में शत प्रतिशत बिजली की आपूर्ति की गई यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार निरंतर यूपीसीएल को उन्नति के पद पर लेकर जा रहे हैं जिसका एक परिणाम यह भी रहा कि दिवाली के पावन पर्व के मौके पर पूरे प्रदेश में निर्वात बिजली की आपूर्ति की गई।
यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार को दिवाली की अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी शुभकामना प्रेषित की है
प्रकाश पर्व दीपावली का त्योहार बडे हर्ष और उल्लास के साथ पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है ऐसे में उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन का यह दायित्व है कि पूरे प्रदेश में सभी सम्मानित उपभोक्ताओं के लिये निर्बाध विद्युत आपूर्ति की उपलब्धता बनी रहे,इस हेतु यूपीसीएल द्वारा विभिन्न स्तरों से प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में प्रबन्ध निदेशक अनिल कुमार, यू०पी०सी०एल० के दिशा निर्देशानुसार मुख्यालय स्तर पर स्पेशल कंट्रोल रूम तथा सभी क्षेत्रीय अधिकारियों का एक WhatsApp Group भी बना दिया गया था
जिसमें पल-पल की विद्युत आपूर्ति की स्थिति का विवरण सम्बन्धित अधिकारी को देना आवश्यक है।
दीपावली पर्व के दौरान प्रदेश भर में शतप्रतिशत बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की गई तथा interruptions भी शून्य रहे, जिस हेतु प्रबंध निदेशक द्वारा सभी अधिकारियों को दीपावली पर्व के दौरान सुचारु विद्युत आपूर्ति के लिए बधाई दी तथा आगामी शीत ऋतु में भी विद्युत आपूर्ति की निरंतर बनाए रखने हेतु निर्देश दिए गए तथा सभी अधिकारियों को अपनी ड्यूटी में हाई अलर्ट मोड़ में कार्य करने के भी निर्देश दिए।
बिजली संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत एवं जानकारी के लिए उपभोक्ता गण 1912 पर कॉल कर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही समस्त क्षेत्रीय अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि वह नियमित रूप से अनुरक्षण का कार्य करने वाली कार्यदायी एजेन्सी को हाई अलर्ट मोड में तैयार रखें ताकि ब्रेकडाउन की स्थिति में त्वरित कार्यवाही कर विद्युत आपूर्ति को बहाल की जा सके।