एसजीआरआर पब्लिक स्कूल पुलिस लाईन मे वार्षिक समारोह का हुआ आयोजन
1 min read

एसजीआरआर पब्लिक स्कूल पुलिस लाईन मे वार्षिक समारोह का हुआ आयोजन
ब्यूरो रिपोर्ट
जिसमें “पंचतत्व: एलिमेंटस ऑफ लाइफ” थीम पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी, देहरादून के महानगर अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल थे। कार्यक्रम में जज की भूमिका में प्रसिद्ध फैशन डिज़ाइनर मनु आहूजा और मॉडल एवं एक्टर आदील हुसैन मौजूद रहे। इसके अलावा, एसजीआरआर एजुकेशन मिशन के एजुकेशन ऑफिसर जी एस तोमर और एसजीआरआर रेसकोर्स की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रतिभा अत्रि ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान के साथ किया गया। सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ और इसके बाद स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती प्राची जुयाल ने अपने अभिभाषण में सभी उपस्थित लोगों का आभार करते हुए बताया कि आज के इस कार्यक्रम में स्कूल के आधे से ज्यादा बच्चों ने प्रतिभाग किया है। छोटे बच्चों ने स्वागत नृत्य के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी, जिसके बाद तनू ने पंचतत्व पर एकल प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कक्षा 1 के बच्चों ने “द स्काई इज़ फॉलिंग” नामक नाटक का मंचन किया, जो बहुत सराहा गया।
चारों हाउस ने पंचतत्व पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की, जिसमें जीवन के विभिन्न तत्वों को नृत्य के माध्यम से सजीव रूप में प्रस्तुत किया गया। इसके बाद चारों हाउस के छात्रों ने समूह नृत्य प्रस्तुत किया, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्या द्वारा मुख्य अतिथि और जजों को सम्मानित किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि, जजों और विशेष अतिथियों ने अपने विचार साझा करते हुए बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की और विद्यालय के शैक्षणिक व सांस्कृतिक योगदान की प्रशंसा की।
समारोह के अंत में ऐक्टिविटी इंचार्ज श्रीमती मीना बमरारा द्वारा परिणाम घोषित किए गए जिसमें नृत्य नाटिका में अशोक सदन अव्वल रहा, ग्रुप डांस में टैगोर सदन प्रथम रहा, ओवरऑल स्पोर्ट्स ट्रॉफी अशोक सदन के नाम रही और ओवरऑल कल्चरल ऐक्टिविटी ट्रॉफी पर टैगोर सदन ने बाजी मारी। इसके बाद सभी विद्यार्थियों द्वारा भव्य ग्रैंड फिनाले की शानदार प्रस्तुति दी गई, जिसने समारोह का समापन यादगार बना दिया। यह कार्यक्रम विद्यालय के द्वारा बच्चों में रचनात्मकता और प्रकृति के प्रति सम्मान को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य की प्रतिबिंब था।
कार्यक्रम में समस्त स्टाफ,स्टूडेंट्स समेत बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।