Uttrakhand foundation day पीएम मोदी ने चार बातें उत्तराखंड के लिए क्या कही
1 min read
Uttrakhand foundation day पीएम मोदी ने चार बातें उत्तराखंड के लिए क्या कही
ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेशवासियों को संबोधित किया आज राजधानी देहरादून के पुलिस लाइन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें राज्यपाल गुरमीत सिंह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग स्कूल की छात्राएं और जनप्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में उत्तराखंड के संपूर्ण विकास को लेकर चर्चा की।
उनका कहना है कि उत्तराखंड लगातार विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन ने कहा यह दशक उत्तराखंड का है।
जब वह उत्तराखंड आए थे तो उन्होंने इस बात को कहा था आज उनके संकल्प को उत्तराखंड पूरा कर रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में रहने वाले लोगों के साथ उत्तराखंड आने वाले लोगों से भी कर बातें कहीं हैं
पहली बात उन्होंने कभी की उत्तराखंड के लोग बहुत ही प्राकृतिक प्रेमी है और प्रकृति के संरक्षण के प्रति उनकी उनके जो लगाव है वह देश भर के लोग उसे देख सकते हैं ।
उन्होंने नंदा देवी का भी जिक्र किया उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में चिपको आंदोलन प्रकृति का एक बड़ा आंदोलन था जो पूरे विश्व पटल पर पहुंचा ।
इसी तरह से उनका कहना है कि एक पौधे को मां के नाम अवश्य लगाना चाहिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में उत्तराखंड के राज्य स्थापना दिवस को लेकर कहा कि यह प्रदेशवासियों के लिए एक गौरव का दिन है प्रदेशवासियों की मांग पूरी हुई और उत्तराखंड राज्य का निर्माण हुआ।
उनका कहना है कि जिस तरह से भारी संख्या में सैलानी उत्तराखंड आते हैं ऐसे में सभी को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए उनका कहना है कि जो सैलानी प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा करते हैं।
उन्हें यातायात का नियम का पालन अवश्य करना चाहिए क्योंकि सभी का जीवन अमूल्य है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा जो सैलानी उत्तराखंड में आते हैं उन्हें कम से कम पांच फीसदी धनराशि स्थानीय उत्पादन पर खर्च करना चाहिए ।
आखिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सैलानी पर्यटक उत्तराखंड में आते हैं उन्हें स्थानीय रीति रिवाज का भी पालन करना चाहिए।