South Asia 24×7 का मतलब पक्की खबर, देश और जहान की ताजातरीन खबरें,पत्रकारिता की नई आधारशिला, निष्पक्षता और पारदर्शिता अब, South Asia 24×7 पर खबर ग्राउंड जीरो से, मंझे हुए संवाददाताओं के साथ,हर जन मुद्दे पर, सीधा सवाल सरकार से ,सिर्फ South Asia 24 ×7 पर,पत्रकारिता की मजबूती के लिए जुड़िए हमारे साथ, South Asia 24×7 के यूट्यूब चैनल,फेसबुक और ट्विटर पर क्योंकि हम करते है बात मुद्दे की

South Asia24x7

Hindi News, Breaking News in Hindi, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi,South Asia24x7

उत्तराखण्ड राज्य में यूपीसीएल के सफल प्रयासों से किया गया पंचायत घरों का षत्प्रतिषत विद्युतीकरण

1 min read

 

उत्तराखण्ड राज्य में यूपीसीएल के सफल प्रयासों से किया गया पंचायत घरों का षत्प्रतिषत विद्युतीकरण

ब्यूरो रिपोर्ट

 प्रधानमंत्री  के ‘विजन’, ग्रामीण भारत के प्रत्येक स्थान को डिजिटल कनेक्टिविटी प्रदान करने के लक्ष्य को प्राप्त करने में भारत नैट परियोजना मुख्य भूमिका निभा रही है। भारत नैट के माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायत में “हाई स्पीड इंटरनेट” सेवा प्रदान कर प्रत्येक व्यक्ति, विषेश रूप से ग्रामीण भारत के लोग ऑनलाइन सेवाओं तक पहुँच प्राप्त कर सकते हैं जिस हेतु विद्युत कनेक्टिविटी का होना नितांत आवष्यक है।

भारत नेट परियोजना के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रबन्ध निदेषक, यूपीसीएल जी के निर्देषों एवं प्रयासों के फलस्वरूप उत्तराखण्ड राज्य में भारत नैट परियोजना के तहत चिन्हित पंचायत घरांे/स्कूल भवनों में यूपीसीएल द्वारा ससमय षत्प्रतिषत् विद्युत कनेक्टिविटी प्रदान कर एक सफलता हासिल की है। प्रबन्ध निदेषक महोदय द्वारा इस सफलता के लिये सभी क्षेत्रीय अधिकारियों/कर्मचारियों को बधाई दी तथा आगे भी प्रदेष भर में विद्युत की आपूर्ति एवं गुणवत्ता बनाये रखने हेतु हर सम्भव प्रयास करने के निर्देष दिये।

इस योजना के अन्तर्गत यूपीसीएल द्वारा 10 जिलों में कुल चिन्हित 697 पंचायत घरों के विद्युतीकरण का कार्य ससमय पूर्ण किया गया जिनका विवरण निम्नवत् है-
क्र0सं0 जिला चिन्हित स्थल विद्युतीकरण
1 अल्मोड़ा 126 126
2 बागेष्वर 161 161
3 चम्पावत 24 24
4 देहरादून 76 76
5 हरिद्वार 51 51
6 नैनीताल 112 112
7 पौड़ी 56 56
8 टिहरी 42 42
9 उधमसिंह नगर 18 18
10 उत्तरकाषी 31 31
कुल योग 697 697

 

इसके अतिरिक्त उत्तराखण्ड राज्य में यूपीसीएल द्वारा पी0एम0 जनमन योजना के अन्तर्गत ग्रिड आधारित कुल चिन्हित 669 पी0वी0टी0जी0 घरों के विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर देष के अग्रिणी राज्यों में भी सम्मिलित हुआ है।

साथ ही बार्डर आउट पोस्ट योजना के अन्तर्गत पिथौरागढ़, उत्तरकाषी एवं चमोली जिलों के कुल 43 आई0टी0वी0पी0 पोस्टों तथा वाईब्रेंट विलेज प्रोग्राम के अन्तर्गत पिथौरागढ़ एवं उत्तरकाषी जिलों के कुल चिन्हित 11 गांवों के 1154 घरों तक ग्रिड पहुंचाने के कार्य भी प्रक्रियाधीन हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!