केंद्रीय विद्यालय मिलने पर जताई खुशी
1 min read
केंद्रीय विद्यालय मिलने पर जताई खुशी
ललित बिष्ट
-अल्मोड़ा के द्वाराहाट-चौखुटिया विधानसभा में द्वाराहाट के कुमाऊं इंजीनियरिंग कालेज के पास लगभग दो दशक से लंबित केंद्रीय विद्यालय को लंबे संघर्ष के बाद भारत सरकार की केंद्रीय कैबिनेट से स्वीकृति मिल गयी है।
केंद्र द्वारा जारी सूची में पूरे देश मे 85 केंद्रीय विद्यालयों को मंजूरी मिली है।
जिसमें अल्मोड़ा के द्वाराहाट में भी एक केंद्रीय विद्यालय स्वीकृत हुआ है।
जिसके लिए भूतपूर्व सैनिक संगठन के साथ साथ क्षेत्रवासियो में खुशी की लहर छा गयी है। गौरतलब है कि केंद्रीय विद्यालय की माँग को लेकर क्षेत्रीय जनता लगभग 20 वर्ष से संघर्षरत थी।
वहीं क्षेत्रीय विधायक मदन बिष्ट का कहना है कि यह उपलब्धि उनके क्षेत्र की जनता के लिए उनका उपहार है।जिसके लिए उन्होंने सरकार का भी धन्यवाद करते हुए कहा कि इससे द्वाराहाट की प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मजबूत होगी
साथ ही उन्होंने कहा कि विधायक निर्वाचित होने के बाद से ही वो भूतपूर्व सैनिक संगठन के साथ मिलकर संबंधित विभागों से पत्राचार कर रहे थे ।
साथ ही केंद्रीय विद्यालय निर्माण में आ रही दिक्कतों जैसे कुमाऊ इंजीनियरिंग कालेज के अंदर केंद्रीय विद्यालय निर्माण के लिए आवश्यक भूमि और बिजली विभाग के एक्टेंशन लाइन हटाने का लिखित प्रार्थना पत्र पर विधायक निधि से 5 लाख पचास हज़ार रुपये से बिजली की लाइन शिफ्ट कराई गई।
वही भूतपूर्व सैनिक संगठन का कहना है कि पहले भारत सरकार का ग्रामीण अंचलों में केन्द्रीय विधालय खोलने के मानक लगभग 8 एकड़ था जिस कारण इस कार्य मे इतनी देरी हुई। लेकिन वर्ष 2016 में मानक 4.50 एकड़ हुआ तब द्वारा तत्कालीन जिलाधिकारी अल्मोड़ा के माध्यम से पुन विद्यालय खोलने के लिए पत्राचार करवाया। लेकिन कुछ स्थानीय निजी विद्यालयों ने इस प्रक्रिया में अड़चन डाली गयी लेकिन आज उनकी मेहनत सफल हो गई। केंद्र सरकार ने विद्यालय को स्वीकृति प्रदान करने पर क्षेत्रीय जनता में खुशी की लहर है।