गरीबों,असहायों, जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण
1 min read

गरीबों,असहायों, जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण
ठिठुरते गरीब बुजुर्गों और बेसहारा महिलाओं को अपनी जान बचाना मुश्किल हो रहा था मिला कंबल
पुण्यतिथि पर प्रबंधक पुत्र ने किया पौधारोपण
ब्यूरो रिपोर्ट
रणबीरपुर۔मऊ۔ बहादुरगंज बॉर्डर पर स्थित पुरूषोत्तम पीजी कालेज में विगत 5 वर्षों की भांति इस वर्ष भी गरीबों,असहायों एवं जरूरतमंदों के बीच 250 कंबल महाविद्यालय के प्रबंधक रामनाथ द्वारा अपनी माता स्व देवराती देवी पत्नी स्व: पुरूषोत्तम यादव जी के पुण्यतिथि पर वितरण कर किया गया। ऐसे समय में जबकि हाड़ कपा देने वाली सर्दी का प्रकोप चरम पर है, सूर्य देवता बादलों की ओट में हैं, ठिठुरते गरीब बुजुर्गों और बेसहारा महिलाओं को अपनी जान बचाना मुश्किल हो रहा है कंबल वितरण का नेक काम किया गया। इसी क्रम में प्रर्यावरण को संरक्षित करने के लिए एक पेड़ माता जी के नाम के तहत पौधारोपण का कार्य महाविद्यालय परिसर में सभी सदस्यों संग किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान रणवीरपुर श्रीमती शांति देवी ने अपने संबोधन में कहा कि केवल अपने परिवार, रिश्तेदारों और मित्रों के साथ त्योहार मनाना स्वार्थ है। हमें अपनी सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी भी समझनी होगी।किसी भी खास अवसर पर जरूरतमंदों की सहायता की जाए तो आपकी खुशियां कई गुना बढ़ जाती है।प्रबंधक रामनाथ ने कहा कि यदि हमारे एक छोटे प्रयास से किसी गरीब और जरूरतमंद के होठों पर मुस्कान आती है, तो यह हमारे लिए सबसे बड़ा उत्सव है।हमें आज जरूरतमंदो की कुछ हद तक ठंड गलन में जरूरतों को पूरा कर पुण्यतिथि के रूप श्रद्धांजलि अर्पित किया है।हमारे समझ से यह एक बेहतरीन तरीका है। समावेशी साथी प्रेम शंकर पाण्डेय एवं जफर अकील ने इस पुनीत कार्य के लिए प्रशंसा किए तथा कंबल वितरण में भरपूर सहयोग किया।
इस अवसर पर प्राचार्य डा ह्दयानंद यादव,पप्पू यादव, गुड्डू यादव, विनय कुमार यादव,स्वामीनाथ,विजेंद्र, राजेश, श्वेता तिवारी, कादम्बरी शर्मा, कृष्णा, लिपिक दिनेश यादव, जीनत परवीन,नारायण चौहान प्रधान,लल्लन सिंह प्रधान,जितेन्द्र सिंह,ऋषभदेव सिंह,सतीश सिंह, उपेंद्र सिंह, रानू सिंह,कान्हा सिंह,दिनेश कालेज के सदस्यों सहित सैकड़ों लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
अंत में कालेज प्रबंधक ने आए हुए सभी आगंतुक लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन प्रखर वक्ता शिक्षक बिनोद बरनवाल ने किया।