Hathras road accident, सड़क हादसे में तीन छात्राओं की दर्दनाक मौत युवक घायल
1 min read

Hathras road accident, सड़क हादसे में तीन छात्राओं की दर्दनाक मौत युवक घायल
ब्यूरो रिपोर्ट
हाथस में रोड एक्सीडेंट की दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है नरगिस 14साल ,शहनाज 12 पीहू 13 साल दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई है बताया जा रहा है बाइक का डिश बैलेंस होने की वजह से ट्रक की चपेट में आने से तीन छात्रों की मौत हो गई है ।
बहन की मौत भाई गंभीर रूप से घायल
जबकि शहनाज का भाई शहजाद बाइक चला रहा था जो गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है आपको बता दे कि गांधी कस्तूरबा विद्यालय में पढ़ाई करके सभी अपने घर आगरा जा रहे थे उसे दौरान सड़क हादसा हुआ छात्राओं की मौत हो गई घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है पुलिस मामले की जांच कर रही है ट्रक चालक फरार हो गया है।
एक बाइक पर तीन छात्राओं को लेकर जा रहे युवक का बैलेंस बिगड़ने की वजह से छात्राएं सड़क पर गिर गई जिससे ट्रक की चपेट में आने से तीन छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि युवक गंभीर रूप से घायल बताए जा रहा है प्रत्यक्ष दर्शनों के मुताबिक घटना उसे वक्त हुई जब युवक तीनों छात्राओं को एक डिग्री कॉलेज से एग्जाम दिलाने के बाद उन्हें आगरा के लिए लेकर जा रहा था उसे वक्त अचानक बाइक डिसबैलेंस हो गई जिसकी वजह से भारी वाहन की चपेट में आने से तीन छात्राओं की दर्दनाक मौत हो गई फिलहाल घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों छात्राओं के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मामले की जांच जारी है।
लोगों ने बताया कि चारों एक बाइक से आ रहे थे। तभी सामने से आ रहे कपड़ों से भरे रिक्शे को देखकर किशोर असंतुलित होकर गिर गया। तीनों लड़कियां रोड पर गिर गई। तभी हाथरस की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस
पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने तीन को मृत घोषित कर दिया। किशोर शहजाद गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आगरा रेफर किया गया है।
पुलिस ने तीनों मृतक छात्राओं के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।