जड़ी बूटी विशेषज्ञ मायाराम उनियाल को किया गया पुरस्कृत
1 min read

जड़ी बूटी विशेषज्ञ मायाराम उनियाल को किया गया पुरस्कृत
ब्यूरो रिपोर्ट
डॉ मायाराम उनियाल को धन्वंतरि पुरुस्कार से सम्मानित किए जाने पर उत्तराखंड में ख़ुशी की लहर है ज् मायाराम उनियाल जड़ी बूटी के विशेषज्ञ है उन्हें जड़ी बूटियों का इंसाइक्लोपीडिया कहा जाता है मुंबई के भाभा हॉल में उन्हें यह पुरस्कार भारत के आयुष राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार प्रताप रॉ जाधव द्वारा दिया गया।
उन्हें पुरस्कार मिलने पर भारतीय चिकत्सा परिषद के अध्यक्ष डा जे एन नौटियाल ने ख़ुशी व्यक्त करते हुए भारत सरकार का आभार जताया है डा नौटियाल ने बता की डा मायाराम जी को सम्मानित किए जाने के शुभ अवसर पर वह भी इस समारोह में उपस्थित रहे।