South Asia 24×7 का मतलब पक्की खबर, देश और जहान की ताजातरीन खबरें,पत्रकारिता की नई आधारशिला, निष्पक्षता और पारदर्शिता अब, South Asia 24×7 पर खबर ग्राउंड जीरो से, मंझे हुए संवाददाताओं के साथ,हर जन मुद्दे पर, सीधा सवाल सरकार से ,सिर्फ South Asia 24 ×7 पर,पत्रकारिता की मजबूती के लिए जुड़िए हमारे साथ, South Asia 24×7 के यूट्यूब चैनल,फेसबुक और ट्विटर पर क्योंकि हम करते है बात मुद्दे की

South Asia24x7

Hindi News, Breaking News in Hindi, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi,South Asia24x7

यू.सी.एफ. प्रेक्षागृह में 5वीं उत्तराखंड युवा विधानसभा शुरू : धन सिँह रावत ने युवा विधायकों कों शपथ दिलवाकर किया शुभारम्भ 

1 min read

यू.सी.एफ. प्रेक्षागृह में 5वीं उत्तराखंड युवा विधानसभा शुरू : धन सिँह रावत ने युवा विधायकों कों शपथ दिलवाकर किया शुभारम्भ 

ब्यूरो रिपोर्ट

देहरादून स्थित सहकारिता विभाग के यू. सी. एफ. प्रेक्षागृह में युवा आह्वान संस्था(पंजीकृत) द्वारा तीन दिवसीय उत्तराखंड युवा विधानसभा करवाई जा रही है। जिसका उद्धघाटन गुरुवार कों सहकारिता मंत्री धन सिँह रावत द्वारा युवा विधायकों कों शपथ दिलवाकर किया गया।

गौरतलब है कि युवा आह्वान संस्था विगत कई वर्षों से युवा विधानसभा का आयोजन करवा रही जहाँ इस वर्ष भी इसमें प्रदेशभर से युवा प्रतिभाग कर रहे हैँ। तीन दिनों तक ये युवा विधायक राजधानी देहरादून में बैठकर देवभूमि उत्तराखंड के ज्वलंत विषयों पर तार्किक बहस करेंगे। इसमें वास्तविक विधानसभा की तर्ज पर ही मुख्यमंत्री /मन्त्रीपरिषद और नेता प्रतिपक्ष एक प्रक्रिया के तहत वोटिंग के माध्यम से चुने गए हैँ। बतौर मुख़्य अतिथि धन सिँह रावत ने कहा.. युवा आह्वान ने युवा विधानसभा करवाकर एक अच्छी परम्परा विकसित की है। इससे युवाओं के साथ-साथ प्रदेश को भी लाभ प्राप्त होता है। उन्होंने बताया कि एक नेता को शालीन और धैर्य होना चाहिए, उसमें क्रोध नहीं आना चाहिए। युवाओं में सीखने ललक होनी चाहिए।उन्होंने युवा आह्वान संस्था को कहा कि तीन दिनों में जो भी सुझाव युवा विधायक देते हैं उसे सरकार तक प्रेषित भी करें। युवा विधानसभा में आज उत्तराखंड रजत जयंती वर्ष पर चर्चा प्रारम्भ हुई।

Weather update उत्तराखंड में  बारिश ,बर्फबारी जारी, मौसम का अलर्ट,

इस पर कई युवा विधायकों ने अपने विचार रखे। मुख्यमंत्री आकाश बिष्ट ने कहा कि हम उत्तराखंड के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और जिन अपेक्षाओं और आकांक्षाओं के लिए उत्तराखंड बना उसके लिए हम कार्य कर रहे हैं। कुसुमलता बौडाई ने कहा कि उत्तराखंड का निर्माण पहाड़ के अनदेखे विकास के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि भू-क़ानून लाने में इतना समय लगा जबकि इतना नहीं लगना चाहिए था।

विधानसभा अध्यक्ष -रितु गुजराल
विधानसभा उपाध्यक्ष- सोनाली पंवार
मुख्यमंत्री -आकाश बिष्ट
नेता प्रतिपक्ष -अंकुर सैनी
क़ृषि एवं पशुपालन मंत्री-रोहित नेगी
स्वास्थ्य मंत्री-योगराज राणा
महिला एवं बाल विकास मंत्री-आयुष ध्यानी
शिक्षा एवं संस्कृति मंत्री-अभिषेक सेमवाल
ग्रामीण एवं शहरी विकास मंत्री-कुसुमलता बौड़ाई
वन एवं पर्यावरण मंत्री-अभिषेक घनसाला

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता यू. सी. एफ. की प्रबंध निदेशक कुमारी रमिंद्री मंद्रवाल, युवा आह्वान के संरक्षक मनोज ध्यानी, मूर्ति सजवाण, सुभाष रमोला,युवा आह्वान के निदेशक रोहित ध्यानी, अध्यक्ष प्रकाश गौड़, उपाध्यक्ष ईश्वर बिष्ट, संदीप काला,लक्ष्मण नेगी, संकित राणा, कनिका नेगी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!