South Asia 24×7 का मतलब पक्की खबर, देश और जहान की ताजातरीन खबरें,पत्रकारिता की नई आधारशिला, निष्पक्षता और पारदर्शिता अब, South Asia 24×7 पर खबर ग्राउंड जीरो से, मंझे हुए संवाददाताओं के साथ,हर जन मुद्दे पर, सीधा सवाल सरकार से ,सिर्फ South Asia 24 ×7 पर,पत्रकारिता की मजबूती के लिए जुड़िए हमारे साथ, South Asia 24×7 के यूट्यूब चैनल,फेसबुक और ट्विटर पर क्योंकि हम करते है बात मुद्दे की

South Asia24x7

Hindi News, Breaking News in Hindi, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi,South Asia24x7

पहाड़ की खड़ी और बैठक होली की देहरादून में धूम देहरादून। खड़ी होली एवं बैठक होली के रंग में डूबा दून।

1 min read

पहाड़ की खड़ी और बैठक होली की देहरादून में धूम देहरादून।

खड़ी होली एवं बैठक होली के रंग में डूबा दून।

ब्यूरो रिपोर्ट

 

कूर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद देहरादून द्वारा आज केंद्रीय परिषद की होली कूर्मांचल भवन में बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ बनाई गई जिसका शुभारंभ सबसे पहले दीप प्रज्वलन नेहा जोशी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भा यू मो व परिषद की सभी महिलाओं द्वारा हुआ क्योंकि आज महिला दिवस भी है तो आज सभी कार्य महिलाओं द्वारा चाहे मेहमानों का स्वागत हो, टीका लगाना हो, आदि ।शुभम करोति कल्याणम् आरोग्यम् धनसंपदा…..

गणेश वंदना की प्रस्तुति स्वामी वीणा महाराज म्यूजिक एंड डांस अकैडमी के कलाकारों द्वारा *महागणपति मानसा स्मारामि* द्वारा की गई । माजरा शाखा की महिलाओं द्वारा बारहमासा गीत होली प्रस्तुत करी गई जिसमें चैत्र माह से लेकर फागुन मास तक के सभी माह का वर्णन किया गया। भूपेश बुधनी जी द्वारा पहाड़ी गीत धनसिंह की गाड़ी अति सुंदर गीत प्रस्तुत किया गय।

नत्थनपुर शाखा की महिलाओं द्वारा होली प्रस्तुत की गई तत्पश्चात श्री प्रकाश पांडे जी की सुमधुर आवाज में होली प्रस्तुत की गई उसके बाद गढ़ी शाखा की महिलाओं द्वारा रंग दे रंग दे सांवरिया बैठक होली की प्रस्तुति दी गई, 6 वर्ष की छोटी सी बच्ची असली पंत जी द्वारा उई मां ऊई मां गीत पर अति सुंदर नृत्य प्रस्तुति दी गई। धर्मपुर शाखा की महिलाओं द्वारा सैया साड़ी हमारी रंगे क्यों ना दे बैठक होली की प्रस्तुति दी गई।

 

काण्डली शाखा की महिलाओं द्वारा उठ मिला हूं भारत रघुवर आए होली गीत प्रस्तुत किया गया प्रसाद केंद्रीय मासिक पत्रिका घुघुती एवं वार्षिक कैलेंडर का विमोचन देहरादून के माननीय मेयर सौरभ थपलियाल, कैबिनेट मंत्री एवं विधायक गणेश जोशी , समाजसेवी ललित जोशी एवं अध्यक्ष कमल रजवार, महासचिव गोविंद पांडे विधायक श्रीमती सविता कपूर जी द्वारा किया गया। शेखर जोशी जी, गिरीश सनवाल पहाड़ी एवं हरीश मेहरा हरदा नई द्वारा बहुत ही सुंदर होली गीत एवं नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई प्रेम नगर शाखा द्वारा खड़ी होली की प्रस्तुति महिला एवं पुरुष दोनों की टीम के साथ प्रस्तुत की गई

 

जिसके बोलहैं…. बिरहन तेरी मुरली घनघोरा…. शेखर जोशी जी द्वारा होली गीत की प्रस्तुति दी गई जिसके बोल हैं हाथीबड़कला शाखा की महिलाओं द्वारा काफल पाक चैत्र बैसाखी जीत पर छोड़ प्रस्तुत किया गया हां हां हां मोहन गिरधारी होली गीत की प्रस्तुति, स्वामी वीणा महाराज म्यूजिक एंड डांस अकैडमी अध्यक्ष किशलय साह द्वारा *फागुन आयो रे* स्वरचित गीत का विमोचन भी किया गया। इंदिरा नगर शाखा की महिलाओं द्वारा की गई वाटिका नृत्य अकादमी के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा……… कावली शाखा की महिलाओं द्वारा सैया होली में डालो गुलाल जिया मोरा ना माने

. होली गीत की प्रस्तुति की गई  प्रतिभा श्रीवास्तव  की अनंत गोपाल संगीत मंच अकादमी और गुरुकुल के छात्र-छात्राओं द्वारा जारी है नटखट और आज बिरज में होली रे रसिया गीत पर अति सुंदर प्रस्तुति दी गई,  मीना बिष्ट  एवं राधा बरगली  द्वारा एकल गीत प्रस्तुत की गए। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में प्रत्येक शाखा से महिला प्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया गया जिसमें भारती पांडेय, पुष्पा बिष्ट,प्रेमा तिवारी, प्रेमलता बिष्ट, मंजू देवपा , हंसा धामी, शर्मिष्ठा कफलिया, सुनीता भंडारी, आशा बिष्ट ,प्रेमा तिवारी , पुष्पा अधिकारी तथा ज्योति जोशी उप्रेती जी को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय मेयर श्री सौरव थपलियाल जी मुख्य अतिथि माननीय मंत्री एवं विधायक गणेश जोशी  विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक सविता कपूर, समाजसेवी ललित जोशी चेयरमैन रहे। सभी कलाकारों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा सम्मान पारितोषिक पुरस्कार प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में केंद्रीय अध्यक्ष कमल रजवार, गोविंद पांडे, बबीता साह लोहनी,हरीश सनवाल, उत्तम अधिकारी, आर एस बिरोदिया, गंभीर रावत, चंद्रशेखर पंत, दीपक पांडे, प्रेमा तिवारी, गायत्री ध्यानी, भारती पांडे, वीरू बिष्ट संतोष जोशी, कुबेर तड़ागी, हरि सिंह बिष्ट, भगवान रावत, हंसा धामी, परमानंद जोशी, नवीन तिवारी, मंजू देवपा, लक्ष्मण खनका, प मोहन जोशी, ललित मनराल, संजय मटेला अतिथियों में गरिमा दसोनी प्रवक्ता कांग्रेस ,राजेंद्र सिंह बिष्ट, जे सी पंचोली ज्वाइंट डायरेक्टर धर्मेंद्र भट्ट, पार्षद नंदिनी शर्मा, प्रतिभा पाठक प्रधानाचार्य।कोहिनूर आर्ट ज्वैलर्स द्वारा लकी ड्रा जिसमें गोल्ड सिल्वर के सिक्कों के साथ अन्य कई आकर्षक लकी ड्रा कूपन ईनाम निकाले गए तथा कई महिलाओं को सम्मानित भी किया गया।

 

संचालन सांस्कृतिक सचिव बबीता साह लोहनी द्वारा किया गया।आलू रायता चटनी हलवा का स्वाद लेते हुए सभी ने कूर्मांचल परिषद केंद्र की होली का भरपूर आनंद उठाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!