सीएम धामी ने उपनल कर्मियों , युवाओं और ठेकेदारों के लिए की घोषणा
1 min read

सीएम धामी ने उपनल कर्मियों , युवाओं और ठेकेदारों के लिए की घोषणा
ब्यूरो रिपोर्ट
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज 3 साल पूरा होने पर जनता को संबोधित किया।
इस मौके पर उन्होंने तीन बड़ी घोषणा की है प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को प्रोत्साहन दिया जाएगा साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा बेहतर प्रशिक्षण लेने के लिए युवाओं को सरकार मंच भी उपलब्ध कराएगी ।
प्रदेश में स्थानीय स्तर पर 10 करोड रुपए के ठेके के काम को अब स्थानीय ठेकेदारों को उपलब्ध कराया जाएगा ।
साथ ही उपनल कर्मियों के लिए प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला किया है अब उनको नियमित करने के लिए एक कमेटी बनाएगी।
पर इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने क्षेत्रवाद और जातिवाद की बात करने वालों पर भी निशान साधा है।
इस तरह की बात करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
उनका कहना है कि शिक्षा स्वास्थ्य पर्यटन के क्षेत्र में लगातार काम कर रही है।
ऐसे में राज्य सरकार आने वाले दिनों में इसी तरह से बेहतर काम करेगी आपको बता दे कि आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शीतकालीन यात्रा के लिए एक प्रतियोगिता का भी शुभारंभ किया है बेहतर सुझाव देने वाले को पुरस्कृत भी किया जाएगा राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें भाजपा की वरिष्ठ पदाधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को संबोधित किया ।
आपको बता दे कि काफी समय से संविदा कर्मी नियमित करने की मांग कर रहे थे उसको लेकर सरकार ने बड़ा फैसला किया है प्रदेश में संविदा कर्मियों के लिए सरकार ने जो घोषणा की है संविदा कर्मियों ने उसका स्वागत किया है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि प्रदेश सरकार सभी के हित में निरंतर काम कर रही है।
प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही युवाओं के लिए भी सरकार ने बड़ा फैसला किया है जहां परीक्षाओं को करने के लिए बेहतर इंतजाम करेगी वहीं ट्रेनिंग लेने के लिए भी उनको मंच उपलब्ध कराया जाएगा।