COVID 19 breaking उत्तराखंड में कोविड 19 के बढ़े मरीज ,राजधानी देहरादून में मिले सबसे अधिक मरीज
1 min readउत्तराखंड में कोविड 19 के बढ़े मरीज ,राजधानी देहरादून में मिले सबसे अधिक मरीज
ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तराखंड में एक बार फिर से कोविड-19 के मरीजों की तादाद बढ़ने लगी है। आज राजधानी देहरादून में कोविड-19 ,35 मरीज आए हैं। इस तरह से पूरे प्रदेश में आज कोविड-19 के 45 मरीज सामने आए हैं ।
प्रदेश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 96 हो गई है जबकि 5 मरीज आज डिस्चार्ज हुए हैं राजधानी देहरादून के दून हॉस्पिटल में 5 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं जिनका इलाज चल रहा है जिस तरह से मरीजों की तादाद बढ़ रही है ।
ऐसे में स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर से अलर्ट हो गया है स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि जल्द ही कोविड-19 की बूस्टर डोज लगाने को लेकर एक बड़ा अभियान चलाया जाएगा और आम लोगों से स्वास्थ्य मंत्री ने अपील की है कि अधिक से अधिक लोग कोविड-19 बिहेवियर को अपनाना शुरू करें।
उनका कहना है कि भारत सरकार की जो गाइडलाइंस आई है उसका पूरी तरह से पालन कराया जाएगा जिस तरह से मरीजों की तादाद बढ़ रही है ऐसे में स्वास्थ्य विभाग भी अपनी प्लानिंग में जुटा हुआ है स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि जल्द ही एक साथ स्वास्थ्य विभाग की मॉक ड्रिल कराई जाएगी ताकि इस बात की भी जानकारी मिल सके कि आखिर स्वास्थ्य सेवाएं किस तरह से तैयारी चल रही है ।
आपको बता दें कि आज पूरे प्रदेश में 45 ,कोविड-19 के मरीज मिले हैं। जिस तरह से मरीजों की तादाद बढ़ रही है ऐसे में स्वास्थ्य विभाग अपनी सतर्कता भी बढ़ा रहा है ।
आपको बता दें कि हाल के दिनों में उत्तराखंड में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 0 हो गई थी लेकिन पिछले 1 हफ्ते से लगातार मरीजों की तादाद बढ़ रही है और ऐसे में मरीजों की तादाद 96 पहुंच गई है।
मगर जिस तरह से आज एक बार फिर से स्वास्थ्य विभाग का बुलेटिन आया है उसको लेकर स्वास्थ्य विभाग चौकस हो गया है क्योंकि राजधानी देहरादून में मरीजों की सबसे ज्यादा तादाद बढ़ी है जिसमें आज कोविड-19 के 35 मरीज सामने आए हैं इस तरह से पूरे प्रदेश में मरीजों की संख्या 96 हो गई है।