Big breaking UP पीसीएस का रिजल्ट घोषित महिला अभ्यर्थियों का दबदबा, दिव्या सिकरवार रही अव्वल
1 min read
UP पीसीएस का रिजल्ट घोषित महिला अभ्यर्थियों का दबदबा, दिव्या सिकरवार रही अव्वल
संदीप कुमार लखनऊ
UP PCS 2022 की परीक्षा का रिजल्ट घोषित, 364 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए 1071 अभ्यर्थियों ने मुख्य परीक्षा दी थी परीक्षा में आगरा की दिव्या सिकरवार ने पहला, लखनऊ की प्रतीक्षा पांडे दूसरा और बुलंदशहर की नम्रता सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि सफल अभ्यर्थी अपने जीवन में बेहतर कार्य करेंगे और उनकी सफलता पर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी
UPPSC द्वारा रिकॉर्ड 10 माह में पारदर्शी व निष्पक्ष तरीके से संपन्न हुई सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2022 में सफल सभी अभ्यर्थियों को बधाई!
इस परीक्षा में प्रदेश की बेटियों की रिकॉर्ड सफलता एवं लगभग हर जनपद का प्रतिनिधित्व 'नए उत्तर प्रदेश' की नई तस्वीर है।
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) April 7, 2023
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पीसीएस 2022 की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया है जिसमें 364 अभ्यर्थी सफल हुए हैं जिस तरह से अभ्यर्थियों में उत्साह देखने को मिला था लाखों की तादात में पूरे प्रदेश में उत्तर प्रदेश पीसीएस 2022 की परीक्षा में अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी जबकि मुख्य परीक्षा में 1071 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
UPPSC द्वारा रिकॉर्ड 10 माह में पारदर्शी व निष्पक्ष तरीके से संपन्न हुई सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2022 में सफल सभी अभ्यर्थियों को बधाई!
इस परीक्षा में प्रदेश की बेटियों की रिकॉर्ड सफलता एवं लगभग हर जनपद का प्रतिनिधित्व ‘नए उत्तर प्रदेश’ की नई तस्वीर है।
इस तरह से उत्तर प्रदेश पीसीएस 2022 की परीक्षा में कुल 364 अभ्यर्थी सफल हुए हैं सबसे खास बात देखने को मिली है आगरा की दिव्य सिकरवार ने उत्तर प्रदेश पीसीएस 2022 की परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया है इसी तरह से प्रतीक्षा पांडे लखनऊ की उत्तर प्रदेश 2022 की परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया है जबकि नम्रता सिंह ने पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
आपको बता दें कि एक बार फिर से महिला अभ्यर्थियों ने मुख्य परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्होंने पहला दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया है जबकि दिव्या सिकरवार पीसीएस 2022 की परीक्षा में अव्वल रही है
उत्तर प्रदेश पीसीएस परीक्षा का रिजल्ट जारी होने पर अभ्यर्थियों में भी उत्साह देखने को मिला है क्योंकि इस परीक्षा के जरिए अभ्यर्थी अपनी प्रतिभा का भी परिचय देते हैं ।उन्हें भी राज्य स्तरीय लोक सेवा में जाने का मौका मिलता है और यह उनके भी जीवन का गौरवशाली क्षण होता है जब कठिन परीक्षा के बाद सफलता को हासिल करते हैं।