Big breaking मजारों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बयान सुनिए क्या बोले सीएम धामी
1 min read

मजारों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बयान, सुनिए क्या बोले सीएम धामी
ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तराखंड के अवैध तरीके से बन रही मजार को लेकर प्रदेश सरकार ने बड़ा ऐलान किया है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज पौड़ी में आयोजित एक कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए कहा प्रदेश में अवैध तरीके से मजार का निर्माण हो रहा है सरकार इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। अवैध तरीके से बन रही मजारों को ध्वस्त किया जाएगा ।
लैंड जिहाद के खिलाफ भी सरकार करेगी
उनका कहना है कि सरकार कानून के तहत सख्त कार्रवाई की करेगी । किसी भी तरह से प्रदेश में लैंड जिहाद को आगे नहीं बढ़ने दिया जाएगा उनका कहना है कि प्रदेश सरकार ने चिन्हित किया है कि लगभग 1000 ऐसे धार्मिक स्थल बने हैं जिनका कोई जमीनी वजूद नहीं है।
देवभूमि उत्तराखंड में करेंगे अवैध मजारों को ध्वस्त।
ये नया उत्तराखण्ड है यहां अतिक्रमण करना तो दूर इसके बारे में अब कोई सोचे भी ना।@narendramodi@JPNadda@AmitShah @rajnathsingh@dushyanttgautam@BJP4India pic.twitter.com/jRe6VrD6dP
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) April 7, 2023
कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र में कई ऐसे स्थानों पर मजार बनाने के मामले सामने आए हैं जिसके चलते सरकार ने ऐसी मजारों को ध्वस्त करने का फैसला किया है ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि वह किसी तरह से ऐसे मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे जो अवैध तरीके से धार्मिक स्थलों का निर्माण कर रहे हैं उनका कहना है कि सरकार पूरी तरह से मॉनिटरिंग कर रही है और सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि सरकार किसी के खिलाफ दुर्भवना से काम नहीं करेगी मगर जो गलत काम करेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में काफी समय से अवैध तरीके से मजार के निर्माण को लेकर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि कुमाऊं क्षेत्र के कॉर्बेट नेशनल पार्क में भी कई स्थानों पर मजार बनाने की तस्वीर सामने आई है वहीं दूसरी तरफ देहरादून में भी कार्रवाई देखने को मिली है क्योंकि वन विभाग के क्षेत्र में मजार बनाने का काफी समय से ट्रेंड देखने को मिला है जिसके तहत सरकार ने बड़ी कार्रवाई करने का फैसला किया है।