ग्लोबल क्लाइमेट समिति के कार्यकारी अध्यक्ष बने राजेश
1 min read

ग्लोबल क्लाइमेट समिति के कार्यकारी अध्यक्ष बने राजेश
ब्यूरो रिपोर्ट
राजधानी देहरादून के नेहरू कॉलोनी इलाके में आज ग्लोबल क्लाइमेट समिति के पदाधिकरियों की त्रैमासिक बैठक हुई जिसमें समिति की उपाध्यक्ष राजेश को कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप गई । इस मौके पर ग्लोबल क्लाइमेट समिति के कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। त्रैमासिक बैठक में ग्लोबल क्लाइमेट समिति 16 जुलाई से सेल्फी विद ट्री अभियान की शुरुआत करने जा रही है इको फ्रेंडली लाइफस्टाइल पर फोकस किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को क्लाइमेट चेंज के बारे में जानकारी मिल सके।
ग्लोबल क्लाइमेट समिति के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश का कहना है कि समिति का फोकस है क्लाइमेट चेंज के बारे में लोगों को जागरूक किया जा सके। ग्लोबल क्लाइमेट के दुष्प्रभाव से आने वाली पीढियों को बचाया जा सकता है ।
समिति उत्तराखंड में सेल्फी विद ट्री की शुरुआत करेगी एक महीने तक लगातार कार्यक्रम का जगह-जगह आयोजन किया जाएगा देहरादून में एक बड़े जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें कई विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं पर्यावरण विद् सोशल एक्टिविस्ट के साथ में कई बड़े संस्थानों के साइंटिस्ट और भू वैज्ञानिकों को भी आमंत्रित किया जाएगा।
उनका कहना है कि आखिर ग्लेशियर किस तरह से सिकुड़ रहे हैं ग्लेशियर की सेहत पर पर्यावरण प्रदूषण को कम किया जा सके उसे दिशा में एक मूल मंत्र मंत्र है कि सभी लोगों को इको फ्रेंडली लाइफस्टाइल अपनानी होगी।
उनका कहना है कि ग्लोबल क्लाइमेट समिति राष्ट्रीय स्तर के कई रिसर्च स्कॉलर की भी मदद ले रही है कि भविष्य में लोगों को कैसे इको फ्रेंडली लाइफस्टाइल अपनाने के लिए प्रेरित किया जा सकता है इसके लिए न सिर्फ लोगों को जागरूक किया जाएगा बल्कि स्कूल कॉलेज इंस्टिट्यूट सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं के अधिकारियों कर्मचारियों को भी प्रेरित करने का काम किया जाएगा
आज की कार्यकारिणी की त्रैमासिक बैठक में ग्लोबल क्लाइमेट समिति के अध्यक्ष सचिन कुमार, कोषाध्यक्ष कामिनी प्रचार महामंत्री सीमा यादव समिति के पदाधिकारी ज्ञानेंद्र तिवारी यशराज के साथ अन्य पदाधिकारी सदस्य मौजूद रहे।