सोनम रघुवंशी ने किया सरेंडर, पति की हत्या में थी शामिल, सोनम की गिरफ्तारी का कैसे हुआ खुलासा
1 min read

Sonam Raghuvanshiसोनम रघुवंशी ने किया सरेंडर, पति की हत्या में थी शामिल, सोनम की गिरफ्तारी का कैसे हुआ खुलासा
ब्यूरो रिपोर्ट
Raja murder case Indore meghalayसोनम रघुवंशी ने अपने पति की हत्या करने के 17 दिन के बाद आज उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सरेंडर कर दिया है जबकि उसके तीन सहयोगी भी गिरफ्तार हुई है मेघालय के डीजीपी ने इस बात का खुलासा किया है कि सोनम रघुवंशी अपने पति राजा की हत्या में शामिल थी जिसमें तीन अन्य हत्यारे भी गिरफ्तार किए गए हैं तीनों गिरफ्तार हत्यारे भी एमपी के रहने वाले हैं आज सुबह के समय गाजीपुर के एक ढाबे पर सोनम रघुवंशी पर बदहवास हालत में अपने घर पर फोन किया और इस बात की जानकारी दी कि वह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में है
सोनम के परिजनों ने पुलिस को दी सूचना
परिजनों ने इसकी जानकारी इंदौर पुलिस को दी और इंदौर पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के एसपी को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल सोनम रघुवंशी को कस्टडी में ले लिया जबकि मेघालय के मुख्यमंत्री कानरॉड संगमा ने ट्वीट किया है उन्होंने लिखा है कि इंदौर के राजा हत्याकांड में मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है मध्य प्रदेश के रहने वाले तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है जबकि महिला ने आत्म समर्पण कर दिया है बाकी साजिश कर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए मेघालय पुलिस लगातार तहकीकात कर रही है
मेघालय के मुख्यमंत्री का बयान
आपको बता दे की जिस तरह से सोनम रघुवंशी ने अपने पति राजा की हत्या की है इसको लेकर देश भर में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है 23 मई से लापता सोनम रघुवंशी और उसके पति की तलाश लगातार चल रही थी जबकि 2 जून को राजा की शव को बरामद किया गया था एक गाइड ने बताया था जिसका नाम अल्बर्ट पड़े था कि 23 मई की सुबह करीब 10:00 के आसपास दोनों जोड़ों को तीन अन्य पुरुषों के साथ में देखा गया था।
गाइड अल्बर्ट की नहीं ली थी सेवा
जो हिंदी में बात कर रहे थे उनका कहना है कि उसे हिंदी समझ में नहीं आती अगर वह इंग्लिश में बात कर रहे होते तो अच्छी तरह से वह समझ लेता जबकि उसने सोनम रघुवंशी को गाइड के तौर पर अपनी सेवा देने की बात कही थी मगर सोनम रघुवंशी ने दूसरे गाइड लेने का हवाला देकर अल्बर्ट की सेवा लेने से इनकार कर दिया था
फिलहाल उत्तर प्रदेश की पुलिस सोनम रघुवंशी से फौरी तौर पर पूछताछ कर रही है जानकारी जुटाना की कोशिश हो रही कि आखिर सोनम रघुवंशी ने अपने पति की शादी के महज 12 दिन के बाद हत्या क्यों कर दी
सोनम ने अपने पति क्यों की हत्या
12 दिन में अपने पति को मौत की घाट सुलाने वाली सोनम रघुवंशी की दास्तान को लेकर पुलिस तहकीकात में जुटी है और पूरा देश इस बात से स्तब्ध है कि आखिर सोनम रघुवंशी ने शादी के 12 दिन के बाद अपने पति की हत्या क्यों की
सुपारी देने की पीछे वजह क्या थी अगर सोनम रघुवंशी के अफेयर कहीं और थे तो उसने शादी क्यों की? इन तमाम सवालों का जवाब देश जानना चाह रहा है मगर सोनम रघुवंशी चुप्पी नहीं तोड़ रही है इंदौर पुलिस थोड़ी देर में गाजीपुर पहुंचने वाली है जहां से सोनम रघुवंशी को इंदौर लेकर जाएगी ?