South Asia 24×7 का मतलब पक्की खबर, देश और जहान की ताजातरीन खबरें,पत्रकारिता की नई आधारशिला, निष्पक्षता और पारदर्शिता अब, South Asia 24×7 पर खबर ग्राउंड जीरो से, मंझे हुए संवाददाताओं के साथ,हर जन मुद्दे पर, सीधा सवाल सरकार से ,सिर्फ South Asia 24 ×7 पर,पत्रकारिता की मजबूती के लिए जुड़िए हमारे साथ, South Asia 24×7 के यूट्यूब चैनल,फेसबुक और ट्विटर पर क्योंकि हम करते है बात मुद्दे की

South Asia24x7

Hindi News, Breaking News in Hindi, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi,South Asia24x7

Big breaking पटवारी लेखपाल परीक्षा पेपर लीक मामले में एसआईटी ने दाखिल की चार्जशीट

1 min read

*पटवारी/लेखपाल पेपर लीक प्रकरण में न्यायालय में दाखिल की गई 60 अभियुक्त के खिलाफ चार्जशीट

नकल कर नौकरी लगने के भरोसे बैठे 40 परीक्षार्थी भी आए विधिक कार्यवाही की जद में

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी के स्पष्ट निर्देश- “देवभूमि में किसी भी नकल माफिया को छोड़ेंगे नहीं,सबकी अंतिम जगह होगी जेल”

मुझे संतुष्टि है कि हमारी एसआईटी टीम जटिलताओं से भरे इस केस में वैज्ञानिक व अन्य साक्ष्य संकलित कर के सही गुनहगारों तक पहुंची  एसएसपी हरिद्वार

पटवारी लेखपाल परीक्षा पेपर लीक के मामले में एसआईटी में 40 आरोपियों के साथ 20 मुख्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है कुल 60 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है इसमें 40 अभ्यर्थी भी शामिल है जबकि 20 मुख्य आरोपी हैं जिन्होंने गैंग के तहत नकल कराई थी इस तरह से पूरे मामले की जांच चल रही है जिसमें एसआईटी ने 4 सट को दाखिल किया है आगे अभी कार्रवाई की जाएगी

 

मेहनत कर नौकरी के सपने संजो रहे युवाओं की भावनाओं से खिलवाड के तौर पर देखे जा रहे पटवारी प्रश्नपत्र लीक प्रकरण में समूचे गैंग के पेंच कसते हुए लगातार कार्यवाही में जुटी S.I.T. हरिद्वार ने अब तक जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर प्रकरण में संलिप्त संजीव चतुर्वेदी सहित 20 अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं 40 अभ्यर्थियों को कानूनी नोटिस देने के पश्चात विवेचना आगे बढ़ाते हुए कुल 60 आरोपियों के विरुद्ध Charge Sheet (आरोप पत्र) माननीय न्यायालय में दाखिल की।

*वैज्ञानिक अन्वेषण एवं ठोस विवेचना के चलते षड्यंत्रकर्ताओं की संख्या पहुंची 07 से 20*

पटवारी/लेखपाल परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के तथ्य सामने आने पर S.T.F. उत्तराखण्ड की तहरीर पर थाना कनखल में दिनांक 12.01.2023 को मुकदमा दर्ज करते हुए राज्य लोक सेवा आयोग,उत्तराखण्ड के अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी सहित 07 अभियुक्तों को नामजद किया गया था।

इस गंभीर प्रकरण में S.T.F. उत्तराखण्ड से पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड के आदेश पर विवेचना S.I.T. हरिद्वार को मिलने पर एसएसपी अजय सिंह के अनुभवी एवं निर्देशन में S.I.T. हरिद्वार ने पूरे प्रकरण में परत-दर-परत काम करते हुए मेहनती परीक्षार्थियों की आशाओं को सार्थक करते हुए प्रकाश में आए सभी अभियुक्तों को दबोचने में सफलता हासिल की।

विवेचना के दौरान टीम ने हर भौतिक और वैज्ञानिक साक्ष्य पर गहरी नजर बनाए रखते हुए अभियुक्तों द्वारा परीक्षा की तैयारी के लिए प्रयुक्त किए गए स्थानों व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज, खरीदे गए प्रिंटर एवं उनकी खरीददारी से सम्बन्धित वीडियो फुटेज, इस दौरान प्रयुक्त मोबाइल फोन सहित अभ्यर्थियों से लिए गए ब्लैंक चैक, शैक्षिक प्रमाण पत्र एवं लाखों की नगदी भी बरामद की।

कुल 20 अभियुक्तों के विरुद्ध प्रेषित आरोप पत्र का विवरण-

1- सँजीव चतुर्वेदी अनुभाग अधिकारी अतिगोपन अनुभाग-3, राज्य लोक सेवा आयोग,उत्तराखण्ड जनपद हरिद्वार के विरुद्ध धारा 409, 420, 120बी, 411, 201 भादवि व 4, 5, 7, 10 परीक्षा निवारण अधिनियम व धारा 7, 13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में आरोप पत्र प्रेषित

2- रितु चतुर्वेदी निवासी हरिद्वार के विरुद्ध धारा 409,420,120बी,411 भादवि, 9,10 परीक्षा निवारण अधिनियम व धारा 08, 12 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में आरोप पत्र प्रेषित

3- सोनू उर्फ खड़कू निवासी सहारनपुर
4- दीपक निवासी खानपुर हरिद्वार
5- सौरभ प्रजापति निवासी ज्वालापुर हरिद्वार
6- सुरेश उर्फ मन्तो निवासी सहारपुर यूपी
7- धर्मेंद्र निवासी बुग्गावाला हरिद्वार
8- देवी सिंह निवासी सहारनपुर उत्तर प्रदेश

*क्र0सं0 03 से 08 तक के विरुद्ध धारा 409, 420, 120बी भादवि व 9,10 परीक्षा निवारण अधिनियम व धारा 08,12 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में आरोप पत्र प्रेषित*

9- मनीष निवासी गणेशपुर रुडकी
10- प्रमोद निवासी लक्सर हरिद्वार

*क्र0सं0 09 व क्र0सं0 10 के विरुद्ध धारा 409, 420, 120बी भादवि व 3,4,9, 10 परीक्षा निवारण अधिनियम व धारा 08,12 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में आरोप पत्र प्रेषित*

11- राजपाल निवासी सहारनपुर उत्तर प्रदेश
12-संजीव दूबे निवासी सहारनपुर उत्तर प्रदेश
13- अभयराम निवासी लक्सर, हरिद्वार

*क्र0सं0 11 से क्र0सं0 13 तक के विरुद्ध धारा 409, 420, 201, 120बी, 411, भादवि व 09, 10 परीक्षा निवारण अधिनियम व धारा 08,12 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में आरोप पत्र प्रेषित*

14- अनुराग पाण्डेय निवासी बलिया उत्तर प्रदेश
15- डेविड निवासी लक्सर हरिद्वार

*क्र0सं0 14 व 15 के विरुद्ध धारा 409,420,120 बी भादवि व 9,10 परीक्षा निवारण अधिनियम व धारा 08,12 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम*

16- सुधीर निवासी मंगलौर हरिद्वार
17- सतवीर

*क्र0सं0 16 व 17 के विरुद्व धारा 212 भादवि के अपराध में आरोप पत्र प्रेषित*

18- अंकुश निवासी पथरी हरिद्वार के विरुद्ध धारा 409,420,120बी,411 भादवि व 9,10 परीक्षा अधिनियम

19- संजय धारीवाल निवासी मंगलौर, हरिद्वार के विरुद्ध धारा 409, 420, 120बी, 411 भादवि व 9,10 परीक्षा अधिनियम

20-रामकुमार निवासी लक्सर हरिद्वार के विरुद्व 409,420,120बी भादवि 9,10 परीक्षा अधिनियम व 8,12 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम

कुल 40 अभ्यर्थियों का विवरण जिनके विरुद्ध चार्जशीट प्रेषित की गई है-

1- सन्दीप कुमार निवासी सहारनपुर उ0प्र0
2-अमित निवासी सहारनपुर उ0प्र0
3-मीनू निवासी सहारनपुर , उ0प्र0
4- अनुराधा निवासी सहारनपुर, उ0प्र0
5- निशा निवासी सहारनपुर , उ0प्र0
6- कु0 डिम्पल निवासी पथरी, हरिद्वार
7- नितेश निवासी पथरी, हरिद्वार
8- अमित कुमार निवासी पथरी, हरिद्वार
9- राहुल निवासी लक्सर हरिद्वार
10-सचिन निवासी लक्सर, हरिद्वार
11- नितिन कुमार निवासी पथरी हरिद्वार
12- चांदवीर निवासी मंगलौर हरिद्वार
13-अजय कुमार निवासी लक्सर हरिद्वार
14- पार्थ चौधरी निवासी लक्सर हरिद्वार
15- शाहरुख निवासी लक्सर हरिद्वार
16-विपिन कुमार निवासी लक्सर हरिद्वार
17-मनोज वर्मा निवासी लक्सर, हरिद्वार
18- विशाल कुमार निवासी खानपुर, हरिद्वार
19-अर्जुन कुमार निवासी मंगलौर हरिद्वार
20-राजकुमार निवासी लक्सर, हरिद्वार
21- अजय कुमार निवासी मंगलौर हरिद्वार
22-आदित्य परमा निवासी झबरेड़ा हरिद्वार
23-चन्द्र शेखर निवासी खानपुर, हरिद्वार
24-दीपक कुमार निवासी खानपुर, हरिद्वार
25- सौरव सैनी निवासी कलियर, हरिद्वार
26-कमलेश जोशी निवासी लोहाघाट, चम्पावत
27- विनित कुमार निवासी भगवानपुर, हरिद्वार
28- अंकित निवासी झबरेड़ा, हरिद्वार
29- सोबित कुमार निवासी झबरेड़ा, हरिद्वार
30-दीपक कुमार निवासी भगवानपुर, हरिद्वार
31-राहुल सैनी निवासी पथरी, हरिद्वार
32- दीपक कश्यप निवासी गंगनहर, हरिद्वार
33-सूरज लोधी निवासी डोईवाला, देहरादून
34-जोनी सिंह बकरवाल निवासी पथरी, हरिद्वार
35-पोन्टू निवासी बहादराबाद, हरिद्वार
36-अजय कुमार निवासी पथरी, हरिद्वार
37- पंकज कुमार निवासी मंगलौर हरिद्वार
38-नीरज कुमार निवासी खानपुर, हरिद्वार
39-विक्की कुमार निवासी लक्सर, हरिद्वार
40- अंकुश निवासी मगंलौर हरिद्वार

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!