*बंधुता मंच ने फ्रीजर हेतु एस डी एम को सौंपा ज्ञापन*
1 min read

बंधुता मंच ने फ्रीजर हेतु एस डी एम को सौंपा ज्ञापन
बहादुरगंज गाज़ीपुर۔ सौहार्द एवं बंधुता मंच ने नगर पंचायत बहादुरगंज में राहगीरों को पेयजल मुहैया कराने तथा हेतु लीकेज को ठीक कराने हेतु नगर पंचायत बहादुरगंज के प्रशासक संजय यादव को पत्रक देकर इस ज्वलंत मुद्दे पर उनका ध्यान आकृष्ट कराया। बताते चलें कि पूर्व में नगर पंचायत बहादुरगंज में दर्जनों की संख्या में फ्रीजर लगाए गए थे जो कि गड़बड़ होने कारण उनको नगर पंचायत द्वारा हटाया गया और उसके स्थान पर आज तक कोई दूसरा फ्रीजर नहीं लगा जिसके कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है विशेषकर कस्बे के बाहर से आए लोगों और राहगीरों तथा महिलाओं एवं छात्रों को इस समस्या से जूझना पड़ रहा है इसके साथ ही नगर पंचायत बहादुरगंज के ठीक पीछे बाई पास रोड पर वाटर सप्लाई पाइप के लीकेज के कारण भी लोगों को आवागमन में दिक्कतें आ रही है और कई दफा मरम्मत के बाद भी समस्या ज्यों कि त्यों बनी हुई है जिसका समाधान करना जनहित में अति आवश्यक है इस ओर भी लोगों ने एस डी एम कासिमाबाद तथा अधिशाषी अधिकारी के सामने इस मुद्दे को गंभीरता के साथ रखा जिस पर उन्होंने अधिशाषी अधिकारी तथा बड़े बाबू को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए यथा शीघ्र समस्या का समाधान करने का आदेश दिया। अंत में समावेशी साथी जफर अकील ने सभी लोगों का परिचय कराते हुए प्रशासक और अधिशाषी अधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जयप्रकाश गुप्ता,शाहनवाज शाह, शक्ति जायसवाल, नौशाद अयान तथा सौहार्द साथी जफर अकील उपस्थित रहे।