पीएम श्री राइका ग्वाड़ देवलधार में बिखरे शास्त्रीय नृत्य के रंग: छात्रों ने सीखे मोहिनीअट्टम के गुर
1 min read

पीएम श्री राइका ग्वाड़ देवलधार में बिखरे शास्त्रीय नृत्य के रंग: छात्रों ने सीखे मोहिनीअट्टम के गुर
By सोहन सिंह
ग्वाड़ देवलधार, 19 दिसंबर: पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज ग्वाड़ देवलधार में शुक्रवार को भारतीय शास्त्रीय संगीत और संस्कृति की सुगंध महक उठी। विद्यालय में “स्पिक मैके” (SPIC MACAY) संस्था के तत्वावधान में शास्त्रीय नृत्य “मोहिनीअट्टम” पर आधारित एक विशेष कार्यशाला और प्रस्तुति का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध मोहिनीअट्टम नृत्यांगना विष्णुप्रिया ने अपनी कला का प्रदर्शन कर न केवल समां बांधा, बल्कि स्कूली बच्चों को इस प्राचीन नृत्य शैली की बारीकियों से भी रूबरू कराया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नृत्यांगना विष्णुप्रिया के भव्य स्वागत के साथ हुआ। संपूर्ण विद्यालय परिवार ने फूलमालाओं और पुष्पगुच्छ के साथ उनका गर्मजोशी से अभिनंदन किया। इसके पश्चात, मंच पर अपनी प्रस्तुति देते हुए विष्णुप्रिया ने मोहिनीअट्टम की विभिन्न मनमोहक मुद्राओं और भाव-भंगिमाओं से उपस्थित दर्शकों और छात्रों का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया। केरल की इस पारंपरिक नृत्य शैली की सौम्यता और लयबद्धता ने वहां मौजूद हर शख्स को मंत्रमुग्ध कर दिया।
केवल प्रदर्शन ही नहीं, बल्कि यह आयोजन एक शिक्षण सत्र भी बना। कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने इस आयोजन में पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। नृत्यांगना विष्णुप्रिया ने बच्चों को मंच पर आमंत्रित किया और उन्हें नृत्य की प्रारंभिक मुद्राएं सिखाईं। उन्होंने छात्रों से संवाद करते हुए भारतीय शास्त्रीय नृत्य और संगीत के संरक्षण एवं संवर्धन में योगदान देने का आग्रह किया। उन्होंने समझाया कि किस प्रकार युवा पीढ़ी अपनी सांस्कृतिक विरासतों को सहेज कर रख सकती है।
कार्यक्रम के समापन सत्र में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अनूप पंवार ने “स्पिक मैके” संस्था और कलाकार विष्णुप्रिया का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने नृत्यांगना को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों के सर्वांगीण विकास और उन्हें अपनी जड़ों से जोड़े रखने के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।
इस अवसर पर विद्यालय का माहौल पूर्ण रूप से कला और संस्कृति के रंग में रंगा नजर आया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के शिक्षकों की भूमिका अहम रही। मौके पर मालती चौहान, चंदन पंवार, ओ.पी. पुरोहित, एस.पी. फर्सवाण, पी.पी. पुरोहित, एल.पी. थपलियाल, प्रभात रावत, दीवान सिंह नेगी, पी.एल. आर्य, संगीता रावत, एल.एम. सती, गीता तिवारी, ममता बिष्ट और माला रावत सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। सभी ने एक स्वर में इस सांस्कृतिक पहल की सराहना की।
