लोकतंत्र की मजबूती का संकल्प: पिथौरागढ़ पुलिस ने ली राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ
1 min read


लोकतंत्र की मजबूती का संकल्प: पिथौरागढ़ पुलिस ने ली राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ
पिथौरागढ़ | 24 जनवरी 2026
जनपद पिथौरागढ़ में ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के अवसर पर पुलिस विभाग द्वारा लोकतंत्र की मर्यादा को अक्षुण्ण बनाए रखने और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भव्य शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किए गए। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के दिशा-निर्देशन में जनपद के समस्त पुलिस कार्यालयों, थानों और चौकियों में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने मतदान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
पुलिस मुख्यालय और लाइन में गूँजा संकल्प
मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाईन पिथौरागढ़ और पुलिस कार्यालय में आयोजित हुआ। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के पर्यवेक्षण में उपस्थित पुलिस बल ने संविधान प्रदत्त लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने की शपथ ली। इस दौरान अधिकारियों ने संकल्प लिया कि वे न केवल स्वयं जागरूक रहेंगे, बल्कि आम नागरिकों को भी बिना किसी भय, प्रलोभन या भेदभाव के मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे।
समस्त शाखाओं की सक्रिय भागीदारी
मतदाता दिवस का यह उत्साह केवल पुलिस मुख्यालय तक ही सीमित नहीं रहा। जनपद की समस्त शाखाओं, जिनमें रेडियो दूरसंचार, फायर सर्विस, एलआईयू और नागरिक पुलिस शामिल हैं, के अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्यस्थलों पर शपथ ली। जनपद के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्थित थानों और चौकियों में भी प्रभारियों ने पुलिस बल को एकजुट कर लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण की शपथ दिलाई।
निष्पक्षता और जागरूकता पर जोर
पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने इस अवसर पर कहा कि एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में प्रत्येक मतदाता की भागीदारी अनिवार्य है। पुलिस विभाग का उत्तरदायित्व न केवल सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना है, बल्कि एक निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव वातावरण तैयार करना भी है। उन्होंने बताया कि इस शपथ का मूल उद्देश्य पुलिस कर्मियों के भीतर संवैधानिक कर्तव्यों के प्रति संवेदनशीलता जगाना और उन्हें मतदाता जागरूकता के प्रसार हेतु ‘एंबेसडर’ के रूप में तैयार करना है।
इस अवसर पर पुलिस कर्मियों ने आगामी निर्वाचनों में अपनी भूमिका को ईमानदारी से निभाने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु जन-जागरूकता अभियानों में सहयोग करने का भी प्रण लिया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं भारी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।
