South Asia 24×7 का मतलब पक्की खबर, देश और जहान की ताजातरीन खबरें,पत्रकारिता की नई आधारशिला, निष्पक्षता और पारदर्शिता अब, South Asia 24×7 पर खबर ग्राउंड जीरो से, मंझे हुए संवाददाताओं के साथ,हर जन मुद्दे पर, सीधा सवाल सरकार से ,सिर्फ South Asia 24 ×7 पर,पत्रकारिता की मजबूती के लिए जुड़िए हमारे साथ, South Asia 24×7 के यूट्यूब चैनल,फेसबुक और ट्विटर पर क्योंकि हम करते है बात मुद्दे की

South Asia24x7

Hindi News, Breaking News in Hindi, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi,South Asia24x7

Principal direct recruitment न्याय एवं समानता के लिए आमरण अनशन शुरू,

1 min read

Principal direct recruitment न्याय एवं समानता के लिए आमरण अनशन शुरू,

ब्यूरो रिपोर्ट

आज दिनांक 14 सितंबर 2024 को प्रधानाचार्य सीधी भर्ती को निरस्त कर शत प्रतिशत पदोन्नति करने एवं सभी स्तरों की पदोन्नति हेतु प्रांतीय शिक्षक संघ उत्तराखंड द्वारा आहूत क्रमिक अनशन का पांचवा दिन प्रारंभ हुआ, जिसमें निम्न शिक्षक और पदाधिकारी क्रमिक अनशन में  है.

 

Big news आत्मनिर्भर नारी, सशक्त उत्तराखंड , के तहत शुरू होगा सदस्यता अभियान: ज्योति रौतेला

बलराज गुसाईं जनपद अध्यक्ष पौड़ी, विजेंद्र बिष्ट जनपद मंत्री पौड़ी, मनमोहन चौहान पूर्व जनपद मंत्री पौड़, संजय रावत ब्लॉक मंत्री दुगड्डा, विजेंद्र तोमर अध्यक्ष दुगड्डा, गजेंद्र रावत पूर्व अध्यक्ष जहरीखाल, भवान सिंह नेगी पूर्व ब्लाक अध्यक्ष पौड़ी, जयदीप रावत संरक्षक पौड़ी, मनोज काला जिला उपाध्यक्ष पौड़ी, राजेंद्र सिंह रावत सदस्य बागेश्वर, मोहनचंद जोशी बागेश्वर आदि शामिल है.

गोपाल बाबू गोस्वामी राजकीय महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया हिंदी दिवसके

एक सूत्रीय मांग के लिए राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड द्वारा क्रमिक अनशन आज पंचम दिवस को भी जारी रहा

प्रांतीय अध्यक्ष  राम सिंह चौहान ने कहा कि सभी शिक्षकों को कोर कमेटी की ओर से हार्दिक धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने यह सीधी भर्ती परीक्षा स्थगित करने के लिए पूरे प्रदेश में सरकार पर दबाव बनाया और अपने संघनिष्टता का परिचय दिया। उन्होंने सरकार को भी धन्यवाद दिया परंतु अक्रोशित होकर यह भी कहा कि विभाग हठधर्मिता दिखा रही है और सरकार और शासन संघ से संवाद नही कर रही है। संगठन तब तक पीछे नहीं हटेगी।

THDC facilitated first award टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने जीता प्रथम राजभाषा कीर्ति पुरस्कार

जबतक सरकार संगठन को विश्वास में लेकर प्रधानाचार्य की इस नई नियमावली की समीक्षा नही करती है। सरकार न्यायालयी दांव पेंच का समाधान करें और अविलंब वर्षो से बाधित सभी स्तरों की पदोन्नति करें वरना शिक्षकों का आक्रोश सरकार पर भारी पड़ेगा। हमने अभी तक सरकार के हर आदेश का पालन किया है लेकिन हमें हर बार छला गया जो उचित नहीं है।

आंदोलन उग्र होने पर प्रदेश का हर शिक्षक देहरादून पहुंचेगा और शिक्षण व्यवस्था पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था के लिए संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार, शासन और विभाग की होगी।

Higher education Uttrakhandउच्च शिक्षा में फिर बढ़ाई गई प्रवेश पंजीकरण की तिथि

प्रांतीय उपाध्यक्ष राजकुमार चौधरी ने अनशनकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा भर्ती निरस्त होने व सभी स्तरों की पदोन्नति होने तक आंदोलन जारी रहेगा। और संघ हर परिस्थिति के लिए तैयार है।

प्रांतीय कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह सजवान ने मांगे न माने जाने पर आंदोलन को और उग्र करने और सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी।

सभा का संचालन कर रहे प्रांतीय सयुक्त मंत्री जगदीश बिष्ट, गढ़वाल मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल,मंडलीय मंत्री हेमंत पैन्यूली, मंडलीय अध्यक्ष कुमायूं। डॉक्टर गोकुल सिंह मर्तोलिया,मंडलीय मंत्री कुमाऊं रविशंकर गुसाईं ने संयुक्त रूप से किया।

धरना स्थल पर राजमोहन सिंह रावत, प्रणय बहुगुणा प्रांतीय सोशल मीडिया प्रभारी,अनिल राणा ब्लॉक अध्यक्ष कालसी, ब्लॉक मंत्री डोईवाला ममराज चौहान, प्रांतीय सदस्य जगदीश चौहान, दिनेश भंडारी, चंडी नौटियाल आदि लगातार उपस्थित है।

आज के धरने में जनपद पौड़ी और बागेश्वर के कई शाखा पदाधिकारी और शिक्षक, शिक्षिकाएँ पहुंचे। जिनमें जनपद पौड़ी से ब्लॉक अध्यक्ष खिर्सू जयकृत भंडारी, मंत्री अब्बल पुंडीर, ब्लॉक मंत्री पौड़ी भारत सिंह बुटोला, ब्लॉक अध्यक्ष कोट पंकज मुयाल, ब्लॉक अध्यक्ष कालजीखाल रत्न रावत मंत्री राकेश भरती, ब्लॉक अध्यक्ष एकेस्वर रोशन बलूनी मंत्री गणेश पबसोला, थलीसैंण ब्लॉक अध्यक्ष पदमेंद्र रौथान, मंत्री सतेंद्र राणा, ब्लॉक अध्यक्ष बीरोंखाल देवेंद्र बिष्ट ( आमरण अनशन कारी) मंत्री नरेश खंसीली, ब्लॉक अध्यक्ष यमकेश्वर सतेंद्र चमोली मंत्री सुमन प्रकाश भट्ट, ब्लॉक अध्यक्ष द्वारीखाल अब्बल रावत, मंत्री संजय रावत, ब्लॉक अध्यक्ष जहरीखाल सतेंद्र रावत। ब्लॉक अध्यक्ष रिखणीखाल ऋषि रावत, ब्लॉक अध्यक्ष नैनीडांडा शिशिर नेगी। मंत्री सुखदेव रावत, विनीता राणा, सरिता भंडारी, पूनम भारती, राज दर्शन मेंदोला , भारत भूषण नारंग, दिनेश कुकरेती, सभी रा इ का द्वारी सुनील प्रभाकर बमनगांव,
जनपद बागेश्वर से गुणवंत पंत जिलाध्यक्ष बागेश्वर, जिला मंत्री गोपाल मेहता ब्लॉक अध्यक्ष गरुरू देवेंद्र मेहता मंत्री हरेंद्र रावल , कपकोट अध्यक्ष मंगल बिष्ट, मंत्री महिमन ऐंठनी बागेश्वर ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश नगरकोटी और मंत्री कस्तूबा नंद उपाध्याय।
मंडल संरक्षक कुमायूं विजय गोस्वामी संरक्षक बागेश्वर मोहन चंद्र जोशी चंदन परिहार उपाध्यक्ष गरुड़, राजेश कुमार रात्रा संयुक्त मंत्री, मदनमोहन पांडे, बद्री प्रसाद सेमवाल, ललित रौथाण प्रांतीय सदस्य, ललित रौथाण  आदि रहे।

 

अन्य जनपदों के सभी सदस्य और पदाधिकारी दीपक शर्मा जनपद अध्यक्ष उधमसिंह नगर, जनपद मंत्री अनंत चौहान, नीरज चौहान, बंशीधर पांडे, जानकी अधिकारी जिला संयुक्त मंत्री जिला संगठन मंत्री ममता शर्मा उपस्थित है।

जनपद देहरादून के अध्यक्ष कुलदीप कंडारी, मंत्री अर्जुन पंवार, जनपद मंत्री चमोली प्रकाश सिंह चौहान, पूर्व अध्यक्ष सुभाष झलडियाल, पूर्व जनपद मंत्री नागेंद्र पुरोहित ,वीरेंद्र नेगी,जिला मंत्री हरिद्वार रविंद्र रोड,जनपद मंत्री टिहरी बुद्धि प्रसाद भट्ट, ब्लॉक मंत्री मदनमोहन सेमवाल, बलवंत असवाल मंत्री उत्तरकाशी, मक्खन लाल शाह, मांगे राम मौर्य हरिद्वार, राजेश गैरोला, दया सागर उनियाल, संतोषी रावत, डबल सिंह रावत, राजेश भट्ट, विजय गोस्वामी, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष के के डिमरी, अब्बल सिंह रावत, मणि मोहन नैथानी, संदीप सिंह विवेक सैनी, आशीष खर्कवाल कोटद्वार और कई अन्य पदाधिकारी और हजारों शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपनी उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!