पीएम मोदी को यूपीसीएल के एमडी ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, मॉडर्न टेस्टिंग लैब का किया निरीक्षण
1 min read

PM Modi birthday celebration पीएम मोदी को यूपीसीएल के एमडी ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, मॉडर्न टेस्टिंग लैब का किया निरीक्षण
ब्यूरो रिपोर्ट
UPCL managing director celebrate PM Modi birthday विश्वकर्मा दिवस एवं प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर टेस्ट लैबोरेटरी,देहरादून में पूजन एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। विश्वकर्मा दिवस एवं प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में बृहद वृक्षारोपण तथा UPCL की EC रोड स्थित मीटर टेस्ट लैबोरेटरी में प्रबंध निदेशक UPCL की उपस्थिति में पूजन कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।
कार्यक्रम में निदेशक (परियोजना), निदेशक (परिचालन),मुख्य अभियंता (गढ़वाल क्षेत्र), अधीक्षण अभियंता देहरादून (शहरी एवं ग्रामीण) तथा अधिशासी अभियंता (मीटर) आदि अधिकारियों एवं कर्मचारीगणों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।
Big news Delhi CM aatishi आतिशी होगी दिल्ली की मुख्यमंत्री,आज सीएम केजरीवाल देंगे इस्तीफा
पूजन उपरांत प्रबंध निदेशक द्वारा टेस्ट लैबोरेटरी का निरीक्षण कर जन सुविधाओं की बेहतरी हेतु सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। प्रबंध निदेशक के संज्ञान में लाया गया कि यह अत्याधुनिक लैब UPCL की पहली NABL द्वारा सर्टिफाइड लैबोरेटरी है जिसमें सिंगल फ़ेज़ मीटर की टेस्टिंग हेतु 20 पोज़ीशन टेस्ट बैंच स्थापित किए गए हैं थ्री फ़ेज़ मीटर की टेस्टिंग हेतु 10 पोज़ीशन टेस्ट बैंच भी उपलब्ध है।
PM Modi birthday प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन आज, 74 साल के हुए पीएम
उक्त लैब में भारतीय मानक के अनुरूप सभी प्रकार के इलेक्ट्रिकल टेस्ट किए जाते हैं।वर्तमान में PM सूर्य घर : मुफ़्त बिजली योजना के तहत लगाए जाने वाले सोलर प्लांट के मीटरों की स्थापना से पूर्व उनकी जाँच की टेस्टिंग UPCL द्वारा की जाती है।क्योंकि PM सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसमें त्वरित मीटर की स्थापना हेतु मीटरों की टेस्टिंग संख्या बढ़ाने के लिए प्रबंध निदेशक द्वारा सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा सोलर उपभोक्ताओं की कार्यप्रणाली के सरलीकरण हेतु एक सोलर-डेस्क बनाए जाने का भी प्रस्ताव रखा गया।
अतः प्रबंध निदेशक द्वारा EC रोड स्थित कार्यालय परिसर में वृहद वृक्षारोपण करने के उपरांत पुनः प्रधानमंत्री को जन्म दिवस की शुभकामनाएँ प्रेषित कर तथा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारी गणों को विश्वकर्मा दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित कर विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए हेतु निर्देशित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।