आज पर्वतीय होली के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित
1 min read

पर्वतीय होली के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित
ब्यूरो रिपोर्ट
फूल देई, छम्मा देई ।
जतुके दियाला, उतुके सई ॥
फूल देई, छम्मा देई ।
जतुके दियाला, उतुके सई ॥
उत्तराखंड के पर्वतीय अंचलों में मनाया जाने वाले त्योहार फुल देई के चलते प्रदेश सरकार ने आज अवकाश घोषित किया है जिसका आदेश जारी कर दिया गया है पर्वतीय क्षेत्रों में आज फूलदेई के त्यौहार को बहुत ही हर्ष और उत्साह के साथ मनाया जाता है ऐसे में प्रदेश सरकार ने आज त्यौहार के दृष्टिगत अवकाश को घोषित किया है।
कल 16 मार्च को उत्तराखंड राजकीय नर्सिंग संघ स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का करेगा स्वागत समारोह
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मौके पर प्रदेशवासियों को फूल देई की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयां दी है मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा है कि यह पारंपरिक त्यौहार है और पारस्परिक सहयोग सद्भाव और उन्नति का प्रतीक है ऐसे में सभी लोगों को हर्ष और उत्साह के साथ इस त्यौहार को मनाना चाहिए उनका कहना है कि यह प्रकृति और मानव प्रेम के का प्रतीक है
उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रदेशवासियों के हित में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार उत्तराखण्ड राज्य के अधीन समस्त शासकीय/अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों/विद्यालयों में दिनांक आज 15 मार्च 2025 (शनिवार) को पर्वतीय होली के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
यह अवकाश प्रदेश के सभी सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों एवं विद्यालयों में लागू रहेगा। हालांकि, यह अवकाश बैंकों, कोषागारों एवं उप कोषागारों पर लागू नहीं होगा।
जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा लिया गया यह निर्णय पर्वतीय संस्कृति एवं परंपराओं के सम्मान में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे प्रदेशवासियों को पारंपरिक पर्वतीय होली के उत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाने का अवसर प्राप्त होगा।