कल 16 मार्च को उत्तराखंड राजकीय नर्सिंग संघ स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का करेगा स्वागत समारोह
1 min read

कल 16 मार्च को उत्तराखंड राजकीय नर्सिंग संघ स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का करेगा स्वागत समारोह
ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून
उत्तराखंड राजकीय नर्सिंग संघ प्रदेश में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का आभार और स्वागत कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है कार्यक्रम की तैयारी को लेकर राजकीय नर्सिंग संघ के सभी पदाधिकारी जुटे हुए हैं। राजकीय नर्सिंग संघ के पदाधिकारी का कहना है कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी जिलों के पदाधिकारी को भी जिम्मेदारी सौंप गई है।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का सम्मान समारोह किया जाएगा इसमें स्वास्थ्य विभाग के कई सीनियर अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है संघ का कहना है कि अधिकारियों और संघ के साथ में बैठक होने से कई महत्वपूर्ण बिंदुओं को पूरा किया गया है जिससे कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। 16 मार्च को कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
राजकीय नर्सिंग संघ उत्तराखण्ड कल 16 मार्च को स्वास्थय मत्री डा० धन सिंह रावत का आभार और धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है
उपाध्यक्ष राज्य स्तरीय राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद्, राज्य मंत्री उत्तराखण्ड सरकार के सुरेश भट्ट को उनके आवास मे जाकर संगठन के सदस्यो द्वारा आमंत्रण दिया। तथा उसके बाद कुमाऊं मण्डल के राजकीय चिकित्सालय काशीपुर , राजकीय चिकित्सालय रामनगर , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालाडुंगी बेस चिकित्सालय हल्द्वानी , महिला चिकित्सालय हल्द्वानी तथा अन्य अस्पताल में जाकर सभी नर्सिंग सर्वग के वरिष्ठ जेष्ठ नर्सिंग अधिकारियो को कार्यक्रम को भव्य व सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने मे सहयोग प्रदान करने का अहवाह्न किया गया ।
प्रतिनिधि मण्डल में नर्सिंग संगठन के पूर्व अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजल्वान् ,पूर्व सचिव गोविन्द सिंह रावत ,पूर्व उपाध्यक्ष पुष्कर सिंह जीना, जया सिजवाली ,रंजना बोरा , रोजी , अंजना आर्या , सविता जोशी,ज्योति उप्रेती, बिनोद जोशी ,अनिल, दीपिका ,मोनिका, चन्द्रकला प्रभा ,भावना, रेवती अधिकारी ,स्मिता रावत ,अब्दुल सरिता, बबिता ,सुनीता आदि सैकड़ो की सरुया में नर्सिंग सर्वग के लोग मौजूद रहे।