मियां वाला का नाम हुआ रामजी वाला, विरोध में उतरे स्थानीय लोग, मियां वाला का इतिहास
1 min read

मियां वाला का नाम हुआ रामजी वाला, विरोध में उतरे स्थानीय लोग, मियां वाला का इतिहास
ब्यूरो रियोर्ट
उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के हरिद्वार देहरादून नैनीताल उधम सिंह नगर के 15 स्थान के नाम एक साथ बदल दिए मगर राजधानी देहरादून के मियांवाला का नाम और राम जी वाला हो गया है जिसको लेकर सियासत भी देखने को मिल रही है क्योंकि स्थानीय लोगों का कहना है मियां वाला कोई मुस्लिम जाति नहीं है बल्कि उत्तराखंड के राजपूत हैं जिनको मियां उपाधि दी गई है
ऐसे में मियां वाला उनकी एक पहचान है मियां वाला का नाम रामजी वाला करने पर वे सभी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं । उनका कहना है कि राजा फतेह शाह के पोते प्रदीप शाह ने सत्तासीन होने पर गुरु राम राय को चार गांव भेंट किए थे इसमें से एक गांव मिंयावाला भी था प्रदीप शाह का शासन काल 1717 से लेकर 1772 के बीच रहा । 1815 में ब्रिटिश काल के दौरान दून के सुपरिटेंडेंट रहे जीआईसी विलियम ने 1874 में लिखी पुस्तक मेमोयोर ऑफ देहरादून में मियां वाला का जिक्र किया था एचजी वॉटसन की पुस्तक देहरादून गजेटियर 1990 में प्रकाशित हुई थी जिसमें मियां वाला का उल्लेख मिलता है । उनका कहना है कि मियां वाला के आसपास प्राचीन काल में पहाड़ियों और जंगल थे मियां वाला का नाम ऐतिहासिक और धरोहर का है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उनके पूर्वजों के नाम का एक सम्मान है अगर मियां वाला का नाम सरकार में फिर से मियां वाला नहीं किया तो इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा मियां का मुसलमान से कोई संबंध नहीं है
जबकि उत्तराखंड में यहां के रंगड़ जाति को मियां की उपाधि राजा प्रदीप शाह ने दी थी बताया जाता है कि 400 से 500 साल पहले यहां इसी समुदाय के लोग रहते थे और उसी से मियां वाला नाम पड़ा है। अब आपको दिखाते हैं कि मियां वाला में सबसे पुराना घर है जिसके नाम से मियां वाला गांव का नाम रखा गया था जो बिल्डिंग आज खंडहर के रूप में तब्दील हो रही है। मियां वाला क्षेत्र में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाया है और सरकार के फैसले का अभिनंदन करने का कोई समर्थन कर रहे हैं वही मियां वाला का नाम बदलकर राम जी वाला हो गया है.
भाजपा के तमाम कार्यकर्ता पदाधिकारी सरकार का गर्म जोशी के साथ अभिनंदन करने वाले पोस्टर भी लगाए हैं। राम जी वाला चौक हो गया है स्थानीय लोग नाम बदलने पर खुशी भी जाहिर कर रहे हैं ,उनका कहना है कि कुछ लोग भले ही मियां वाला के नाम को रखने की मांग कर रहे हो । बहुत बड़ा फैसला किया है इससे प्रभु श्री राम के नाम पर राम जी वाला रखा गया है। प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला किया है प्रदेश सरकार के फैसले का स्वागत करते है।
फिलहाल जिस तरह से मियां वाला का नाम रामजी वाला रखा गया है ऐसे में एक पक्ष समर्थन कर रहा है तो दूसरा ,सरकार की फैसले की विरोध में है