उत्तराखंड में भारी बर्फबारी और बारिश का अलर्ट: यूपीसीएल ने कसी कमर, एमडी ने फील्ड अधिकारियों को ‘जीरो रिस्पांस टाइम’ के दिए निर्देश
1 min read


उत्तराखंड में भारी बर्फबारी और बारिश का अलर्ट: यूपीसीएल ने कसी कमर, एमडी ने फील्ड अधिकारियों को ‘जीरो रिस्पांस टाइम’ के दिए निर्देश
देहरादून | 23 जनवरी, 2026
उत्तराखंड में मौसम के बदलते मिजाज और पर्वतीय क्षेत्रों में भारी हिमपात व मैदानी इलाकों में वर्षा की संभावना को देखते हुए उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लि० (UPCL) हाई अलर्ट पर है। खराब मौसम के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित न हो, इसके लिए यूपीसीएल प्रबंधन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं।
एमडी ने बुलाई आपात बैठक, कार्यस्थल छोड़ने पर रोक
प्रबन्ध निदेशक (MD) यूपीसीएल ने आज प्रदेश के समस्त मुख्य अभियन्ताओं और अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक आपात बैठक की। बैठक में सख्त निर्देश दिए गए कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी बिना अनुमति के अपना कार्यस्थल नहीं छोड़ेगा। एमडी ने स्पष्ट किया कि आपात स्थिति में हमारा लक्ष्य ‘Zero Response Time’ होना चाहिए, ताकि जनता को कम से कम असुविधा हो।
हेल्पलाइन नंबर जारी: 7579179109 पर मिलेगी मदद
विद्युत संबंधी समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए मुख्यालय स्तर पर एक विशेष कंट्रोल रूम सक्रिय कर दिया गया है। उपभोक्ता किसी भी समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर 7579179109 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त टोल-फ्री नंबर 1912 भी पहले की तरह चालू रहेगा।
निवारक रख-रखाव (Preventive Maintenance) और संसाधनों की उपलब्धता
यूपीसीएल द्वारा प्रदेश भर के सभी 33/11 के.वी. उपकेंद्रों, फीडरों और ट्रांसफार्मरों की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है। अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि:
- ट्रांसफार्मर, ट्रॉली, केबल और कंडक्टर जैसे आवश्यक सामानों का पर्याप्त स्टॉक रखा जाए।
- हीटर और अन्य उपकरणों के कारण बढ़ने वाले अतिरिक्त विद्युत लोड का निरंतर मैनेजमेंट किया जाए।
- आकस्मिक स्थिति में त्वरित मरम्मत हेतु टीमें तैनात रहें।
जन-सुरक्षा हेतु विशेष अपील
यूपीसीएल ने आम जनता से भी सहयोग की अपील की है। भारी वर्षा या हिमपात के दौरान:
- टूटे हुए तारों या बिजली के पोल के समीप न जाएं।
- किसी भी खतरे की स्थिति में तुरंत नजदीकी बिजली दफ्तर को सूचित करें।
प्रबन्ध निदेशक ने आश्वस्त किया है कि विभाग हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है और उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है।
