शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि: SGRR पब्लिक स्कूल बिंदाल बना उत्तराखंड का पहला ‘रिलायंस जियो AI रेडी’ सर्टिफाइड स्कूल
1 min read


शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि: SGRR पब्लिक स्कूल बिंदाल बना उत्तराखंड का पहला ‘रिलायंस जियो AI रेडी’ सर्टिफाइड स्कूल
देहरादून। श्री गुरु राम राय (SGRR) विश्वविद्यालय और रिलायंस जियो के संयुक्त तत्वावधान में देहरादून के शिक्षा जगत में एक नया इतिहास रचा गया है। श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, बिंदाल शाखा ने उत्तराखंड का पहला ‘रिलायंस जियो एआई रेडी सर्टिफाइड स्कूल’ बनने का गौरव हासिल किया है।
इस उपलब्धि की खास बात यह रही कि स्कूल के 100 से अधिक छात्र-छात्राओं को एक साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का प्रोफेशनल सर्टिफिकेशन प्रदान किया गया।
500 से अधिक छात्र हुए पंजीकृत
एसजीआरआर विश्वविद्यालय की इस अनूठी मुहिम के तहत स्कूली छात्रों को भविष्य की तकनीक से जोड़ा जा रहा है। बिंदाल शाखा के 500 से अधिक छात्र-छात्राएं अब तक इस एआई प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए पंजीकरण करा चुके हैं। रिलायंस जियो कंपनी द्वारा जारी यह प्रमाण पत्र छात्रों को कोर्स पूर्ण करने और तकनीक को सफलतापूर्वक समझने के बाद प्रदान किए गए हैं।
महंगे कोर्स की मुफ्त सौगात
बाजार में जिस एआई कोर्स की कीमत लगभग 15 हजार रुपये है, उसे रिलायंस जियो इंफोकॉम द्वारा छात्रों को पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त:
- गूगल जेमिनाई एआई (Google Gemini AI): इसके माध्यम से छात्रों और शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जा रही है।
- जियो ग्राहकों को लाभ: प्रत्येक जियो कस्टमर को गूगल जेमिनाई एआई टूल 18 माह के लिए मुफ्त दिया जा रहा है, जिसकी बाजार कीमत लगभग 35,100 रुपये है।
प्रेसीडेंट श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने दी बधाई
SGRR विश्वविद्यालय के माननीय प्रेसीडेंट श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने छात्रों और शिक्षकों की इस सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य ग्रुप के सभी संस्थानों को एआई तकनीक से लैस करना है ताकि छात्र आधुनिक युग की चुनौतियों के लिए तैयार रहें।
शिक्षकों का भी हुआ सशक्तिकरण
स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती गरिमा शर्मा के नेतृत्व में इस कार्यक्रम को व्यापक सफलता मिली। उन्होंने प्रशिक्षण के पहले दिन ही 40 से अधिक शिक्षकों को इस प्रोग्राम से जोड़ा, ताकि वे छात्रों को बेहतर मार्गदर्शन दे सकें।
भविष्य की तैयारी: 10,000 स्कूलों का लक्ष्य
रिलायंस जियो इंफोकॉम उत्तराखंड के जनरल मैनेजर श्री सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि दिसंबर में शुरू हुई इस मुहिम से अब तक 10,000 स्कूलों को जोड़ा जा चुका है। यह 4 सप्ताह का हाइब्रिड प्रोग्राम है, जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के छात्र स्कूल की लैब में प्रशिक्षण लेते हैं और घर से ऑनलाइन क्विज में भाग लेते हैं।
एसजीआरआर बिंदाल की यह पहल न केवल देहरादून, बल्कि पूरे उत्तराखंड के लिए आधुनिक शिक्षा की दिशा में एक प्रेरणादायक मील का पत्थर साबित होगी।
— साउथ एशिया 24×7 डेस्क
