पिथौरागढ़ डीडीहाट40000 की रिश्वत लेते कानून को गिरफ्तार विजिलेंस ने मारा छापा
1 min read

पिथौरागढ़ डीडीहाट40000 की रिश्वत लेते कानून को गिरफ्तार विजिलेंस ने मारा छापा
ब्यूरो रिपोर्ट
पिथौरागढ़ ₹40000 की रिश्वत लेते हुए उत्तराखंड विजिलेंस ने पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट तहसील क्षेत्र के कानून को नारायण सिंह करायट को गिरफ्तार किया है कृषि की जमीन के कागजात बनाने के मामले को लेकर पीड़ित ने विजिलेंस से 40000 रुपए की रिश्वत मांगने के मामले में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके आधार पर विजिलेंस ने आज छापेमारी की कार्रवाई करते हुए 40000 रुपए की रिश्वत लेते कानून को नारायण सिंह करायट को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है ।
उनके चल अचल संपत्ति की भी विजिलेंस में जांच शुरू कर दी है साथ ही गिरफ्तार आरोपी के बैंक अकाउंट के बारे में भी जानकारी जुटा जा रही है और आय से अधिक संपत्ति के मामले की भी जांच शुरू हो गई है वादी में शिकायत की थी कि काफी समय से दस्तावेज तैयार करने के मामले को लेकर कानून गो के चक्कर काट रहे थे।
मगर जानबूझकर कानून को उनके मामले की सुनवाई नहीं कर रही थी और जमीन का कागजात तैयार करने में हीला हवाली कर रहे थे ऐसे में 40000 रुपए की मांग की थी
मांग को लेकर विजिलेंस से वादी ने शिकायत की जिसके आधार पर हल्द्वानी क्षेत्र के विजिलेंस की टीम ने छापे मार की कार्रवाई करते हुए रंगे हाथ कानून को 40000 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
विजिलेंस के डायरेक्टर वी मुरुगेशन का कहना है कि जिस टीम ने कानून को गिरफ्तार किया है उसे नगद नाम दिया जाएगा उन्होंने आम लोगों से भी अपील की है कि अगर कोई भी सरकारी कर्मचारी किसी सरकारी काम के लिए रिश्वत मांगता है तो उसकी शिकायत आम लोग ईमेल के जरिए या टोल फ्री नंबर के जरिए कर सकते हैं विजिलेंस पूरे मामले की जांच करेगी और उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में पारदर्शी तरीके से सरकारी कामकाज के निर्देश दिए हैं उसे कड़ी में विजिलेंस लगातार छापेमारी की कार्रवाई कर रही है और विजिलेंस ने जिस तरह से कानून गो को गिरफ्तार किया है ऐसे में साफ है कि सरकार भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ बड़ा एक्शन ले रही है।